.

100 दिन पठन एवं गणितीय कौशल विकास अभियान | ऑनलाइन बुलेटिन

©वाणी मसीह (व्याख्याता) भिलाई

परिचय– हायर सेकेंडरी स्कूल में व्याख्याता, रविशंकर यूनिवर्सिटी की गोल्ड मेडलिस्ट, राष्ट्रीय निबंध में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते गोल्ड मैडल, शिक्षा विषय से पीएचडी कर रहीं हैं, चित्रकला, लेखन व रंगोली में रुचि.

 

 

आओ छोटे बच्चों खेले- कूदे बनाए जलयान ।
क्योंकि आ गया है 100 दिन का पठन
गणितीय कौशल विकास अभियान।
खेल- खेल में सीखेंगे पढ़ना ।
मिट्टी- रेत से खिलौने गढ़ना ।
अब ना पढ़ना बोर लगेगा ।
गणित भी सरल वाला काम लगेगा।
क्योंकि आ गया है 100 दिन का
पठन गणितीय कौशल विकास अभियान
शिक्षक भी अब अच्छे लगते ।
भाई- बहन और मम्मी- पापा
सब मिलकर हम पढ़ाई करते।
सांप सीढ़ी, बिल्लस से
हम गणित बनाना सीखेंगे।
कठपुतली, नाटक से
हम पढ़ना- लिखना सीखेंगे।
क्योंकि आ गया है 100 दिन का पठन
गणितीय कौशल विकास अभियान

Back to top button