होम्योपैथी और निरोगी काया | ऑनलाइन बुलेटिन
©ममता आंबेडकर
परिचय– गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन नाम से जाने जाते।
होम्योपैथी के यह संस्थापक कहलाते।
जब कोई आए बीमारी।
होम्योपैथी ही सबका
स्वास्थ्य सुधारें।
मीठी इसकी गोली होती
सब बच्चों के मन को भाती।
लगती वह हम सब को भी प्यारी।
निरोगी काया हम सबकी रखती
पूरा संसार इसका लाभ उठा था।
धीरे-धीरे यह काम करती
सब रोगों को जड़ से
मिटाती
इसका नहीं कोई दुष्प्रभाव
इसलिए
होम्योपैथी चिकित्सा सबको भाती
होम्योपैथी जो कोई खाता
अपने दुखों से मुक्ति
पाता।
हैनिमैन आपका यह उपकार
नहीं भूलेगा यह संसार।
वर्ल्ड होम्योपैथी दिवस पर
समस्त देश वासियों को
हार्दिक मंलकामनाएं …