.

16 कर्मचारी बर्खास्त: CG News- बड़ी कार्रवाई में 16 कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त… नियुक्ति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां… यहां देखें आदेश | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

CG News- बीजापुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | 16 employees dismissed: CG News- In a major action, the services of 16 employees were terminated with immediate effect… Large scale irregularities in appointment… See order here….

 

16 कर्मचारी को बर्खास्त किया गया है. बीजापुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आदेश जारी किया है. 16 कर्मचारियों की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है. स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर गड़बड़िया हुई थी.

 

स्वीकृत पद से ज्यादा भर्ती हो गयी थी. सीधी भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच करवाई थी. लिस्ट में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका- 6 पद, लैब असिस्टेंट- 1 पद, फार्मसिस्ट ग्रेड 2- 2 पद, चौकीदार- 1 पद, धोबी- 2 पद, वार्डआया – 1 पद, वार्ड बॉय- 2 पद, मेस सर्वेंट – 1 पद शामिल हैं. (CG News)

 

जारी आदेश में कहा गया है की इस कार्यालय के द्वारा डॉ० सुनील भारती, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका, फार्मासिस्ट ग्रेड – 02 लेब असिस्टेंट, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, चौकीदार, मेरा सर्वेट एवं धोबी के संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ रायपुर के पत्र के पद पूर्ति हेतु अनुमति दिये जाने के पश्चात विज्ञापित अनुमति प्राप्त पदों से अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची जारी कर आदेशित किये जाने के कारण मीडिया आदि के माध्यम से शिकायत होने पर कलेक्टर द्वारा जिला कार्यालय स्तर पर जाँच टीम गठित की गई थी. (CG News)

 

जारी आदेश में कहा गया है की गठित टीम के जाँच में शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य एवं प्रमाणित पाये जाने पर कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर के पत्र के माध्यम से जाँच में शासन द्वारा स्वीकृत तथा विज्ञापित पद के नियुक्त हुए अभ्यार्थियों के नियुक्ति आदेश को निरस्त किये जाने के निर्देश प्राप्त होने के फलस्वरूप पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश में उल्लेखित 16 कर्मचारियों की सेवाएँ एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है. (CG News)

 

ये खबर भी पढ़ें:

देखें VIDEO: स्टाफ और तीमारदार के बीच जमकर चले लात-घूसे, एक-दूसरे के नोचे बाल, Hardoi का महिला अस्पताल बना अखाड़ा | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button