आओ योग करें aao yog Karen
©ममता आंबेडकर
परिचय– गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
आओ हम सब मिल कर योग करे
अपने स्वास्थ का हम निज ध्यान रखें
प्रकृति से वरदान मिला जो
हमको चलो उसका हम उपयोग करे
जन जन को उपदेश यह देना हैं
कम से कम दवाईयो को उपयोग में लाना हैं
योग आलस को दूर भगाता हैं
सबका जीवन सुखी बनता हैं
मन को शांति प्रदान करता हैं
तन के सब दुख़ दूर भगाता हैं
योग को पूरा विश्व मनाता हैं
भारत ने भी सदियों से योग अपनाया हैं
जिसने भी योग अपनाया है
उसने जीवन सुखी बनाया हैं
सच्चे मन से योग जो अपनाता हैं
सच्चा ज्ञान भी वही पाता हैं
सुबह उठ कर जो व्यक्ति
योग
की आदत में ढल जाते हैं
उस व्यक्ति को सुंदर काया
और शक्ति का उपहार मिल
जाता हैं
जिस घर में सभी योग का
उपयोग करे
उस घर में सदा ही खुशियों का भंडार भरे
आओ हम सब मिलकर योग
करे
अपने स्वास्थ का हम निज ध्यान रखें
समस्त देश वासियों को विश्व योग दिवस की हार्दिक मंगल कामनाएं …
let’s do yoga
Mamta Ambedkar
let’s all do yoga together
We take care of our health
gifted by nature
let us use it
To preach to the people is to
have to use at least medicines
Yoga drives away laziness
everyone’s life becomes happy
gives peace of mind
Takes away all the sorrows of the body
Whole world celebrates yoga
India has also adopted yoga for centuries.
anyone who has practiced yoga
he made life happy
One who adopts yoga with a sincere heart
That is what true knowledge also finds
the person who wakes up in the morning
Total
fall into the habit of
beautiful physique of that person
and get the gift of strength
goes
the house in which all yoga
use
May that house always be filled with happiness
let’s all do yoga together
Do
We take care of our health
Wishing all the countrymen a very Happy World Yoga Day…