.

Ambedkar Mission : सामाजिक क्रांति के बिना राजनैतिक क्रांति अर्थहीन है: डॉ. अम्बेडकर

Ambedkar Mission:

 

 

Ambedkar Mission : कौन कहता है कि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर का मिशन आगे नहीं बढ़ रहा है। जरूर आगे बढ़ रहा है। बल्कि काफी तेजी से बढ़ रहा है। बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर ने एक बहुत महत्वपूर्ण बात कहा था कि ‘सामाजिक क्रांति के बिना राजनैतिक क्रांति अर्थहीन है’ बल्कि उसका कोई महत्व नहीं है। कहने का तात्पर्य है कि सामाजिक क्रांति सबसे अधिक जरूरी है तभी तो शोषित समाज सामाजिक क्रांति की ओर ध्यान दे रहा है।

 

ज्यादा भी नहीं बल्कि पिछले 5 वर्षों से पहले की तुलना आज के समय से करते हैं तो सामाजिक क्रांति के तहत काफी बदलाव देखने को मिलता है। और इसका श्रेय सक्रिय कार्यकर्ताओं व सजग मिशनरी लोगों के साथ साथ सोशल मीडिया को भी जाता है। (Ambedkar Mission)

 

बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर ने शिक्षा को बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना था इसलिए समाज शिक्षा की ओर काफी ध्यान देने लगा है। वर्तमान में अनेकों प्रदेशों की बोर्ड परीक्षा में शोषित समाज के विद्यार्थियों ने मेरिट में जगह बनायी है साथ ही समाज के विद्यार्थियों में पढ़ाई का स्तर एवं प्राप्त अंको के प्रतिशत में अच्छी प्रगति की है।

 

सामाजिक विचारकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ समाज के बुद्धिजीवियों की ओर से भी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाने लगा है। कहीं मुफ्त में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाने लगी हैं तो कहीं मुफ्त में ट्यूशन पढ़ाया जाने लगा है। तो कहीं पर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की स्कूल फीस भी समाज की ओर से अदा की जाने लगी है। बुद्धिजीवी वर्ग लगातार अच्छी शिक्षा के लिए प्रयास कर रहा है।

Bhimrao Ambedkar

शिक्षा के अलावा बाबा साहब ने समाज को संगठित करने की बात कही थी, अतः इस ओर भी शोषित समाज बहुत अच्छा काम करने में लगा हुआ है। अनेकों संगठनों के माध्यम से समाज को जागरूक किया जा रहा है। जिनमें वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी बहुत अच्छा योगदान देखने को मिल रहा है तथा शिक्षित बेरोजगार युवा भी जुनून के साथ इस काम में लगे हुए हैं। देखने में तो ऐसा लगता है कि हजारों सामाजिक संगठनों के अस्तित्व में आ जाने से समाज बिखराव की ओर जा रहा है।

 

लेकिन गहराई से नजर डालते हैं तो सच्चाई का पता चलता है और सच्चाई यह है कि शोषित समाज अनेकों संगठनों में बंटने के बावजूद भी संगठित हो रहा है। समाज संगठित हुआ है तभी तो पिछले 2 वर्षों में तीन बार भारत बंद करवाया जा चुका है। जबकि इससे पहले देश की आजादी के 71 वर्ष में शोषित समाज की ओर से एक बार भी भारत बंद करवाने की हिम्मत नहीं हुई। समाज के संगठित होने की बदौलत ही 2 अप्रैल 2018 की ऐतिहासिक क्रांति का बिगुल बजाया गया था।(Ambedkar Mission)

 

SC, ST एक्ट को पहले से भी ज्यादा मजबूत बनाने में व विश्वविद्यालयों में पुराने रोस्टर को पुनः लागू कराना समाज की एकता का ही परिणाम है। शोषित समाज की आपसी एकता के साथ साथ मुस्लिम व सिख समाज के साथ भी जबरदस्त एकता दिखाई देने लगी है और अब तो ओबीसी भी शोषित समाज की ताकत को भांप कर सहयोग करने लगा है। इसका उदाहरण 10 अप्रैल 2018 का भारत बंद सबके सामने है, मनुवादियों का भारत बंद असफल इसलिए हुआ कि ओबीसी ने साथ नहीं दिया।

Bhimrao Ambedkar

समाज को संगठित करने के अलावा बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर ने अंधविश्वास और पाखंडवाद को छोड़ने पर बहुत ज्यादा बल दिया था इसलिए इस दिशा में भी जोरदार काम हो रहा है, बुद्ध और बाबा साहब स्थापित होने लगे हैं, शादी संस्कारों बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर का साहित्य बांटा जाने लगा है इसके अलावा मृत्यु संस्कारों में भी काफी बदलाव नजर आने लगा है।(Ambedkar Mission)

 

इनके अलावा बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर ने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की बात कही थी तो इस पर अच्छा काम किया जा रहा है। जो भी संवैधानिक तरीके हैं उन्हें अपनाया जा रहा है। इसका जोरदार उदाहरण रोहित वेमुला की संस्थानिक हत्या और मनीषा के हत्या पर न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में जोरदार तरीके से किया गया संघर्ष सबके सामने है। इसके अलावा डांगावास प्रकरण में भी समाज ने संघर्ष करने में कोई कमी नहीं रखी।

 

अतः कहने का तात्पर्य यह है कि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर का मिशन जरूर आगे बढ़ रहा है। नकारात्मक विचारों से अलग रहकर इसी प्रकार बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के मिशन को आगे बढ़ाते रहना है। अपने जीवन के अंतिम दिनों में बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर शोषित समाज को बुद्ध के धम्म की ओर ले जाना चाहते थे, अतः इस ओर भी समाज धीरे धीरे अग्रसर हो रहा है।

 

अब विशेष ध्यान रखने वाली बात यह है कि यदि इसी गति से भी दलित शोषित समाज बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाता रहा तो कुछ समय बाद बहुत बड़ा सामाजिक परिवर्तन देखने को मिल सकता है। अतःजरूरी है कि बिना थके, बिना रुके एवं बिना झुके इसी प्रकार अपने कर्तव्य को आगे बढ़ाए। (Ambedkar Mission)

 

Rajesh Kumar Buddh,
राजेश कुमार बौद्ध

©राजेश कुमार बौद्ध

परिचय-   संपादक, प्रबुद्ध वैलफेयर सोसाइटी ऑफ उत्तर प्रदेश.

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Ambedkar Mission

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button