दवा कारोबारी के घर हथियारबंद बदमाशों का धावा, पति-पत्नी को बंधक बनाकर ले गए लाखों के नकदी-गहने | ऑनलाइन बुलेटिन
रायपुर | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | प्रदेश की राजधानी रायपुर में सोमवार की अलसुबह 3 बजे एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती कर ली गई। 6-7 की संख्या में नकाबपोश घर में दाखिल हुए और परिवार को हथियार व डंडे की नोंक पर बंधक बना लिया। बदमाश आलमारी में रखे नकदी और गहने अपने साथ ले गए। ज्वेलरी व नकदी मिलाकर 10 लाख रुपये से ज्यादा की डकैती बताई जा रही है। डकैती की घटना दवा कारोबारी के घर पर हुई है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दवा कारोबारी दिनेश कुमार साहू के घर डकैती हुई है। वह रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी सांई वाटिका कॉलोनी में अपने पत्नी और एक बेटे के साथ रहते हैं। रविवार-सोमवार की रात 3 बजे दवा कारोबारी के मकान में 6 से 7 की संख्या में नकाबपोश घुस आए।
बदमाशों ने दिनेश साहू और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर के आलमारी में रखे आभूषण और नकदी लेकर चले गए। पीड़ित ने टिकरापारा थाना में इसकी सूचना दी, जिसके बाद एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, एएसपी (क्राइम) अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी रायपुर आकाश राव गिरिपुंजे घटना स्थल पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही पुलिस
रायपुर की टिकरापारा थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने डकैती की घटना में सुराग तलाशने डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली। डकैती हुए सामानों में नए-पुराने जेवर और नकद रकम है। 10 लाख से ज्यादा की डकैती बताई जा रही है। पीड़ित दिनेश कुमार साहू मेडिकल सामानों का सप्लायर है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि देवपुरी सांई वाटिका कॉलोनी में दवा कारोबारी के घर डकैती की घटना हुई है। 6 से 7 की संख्या में लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
डकैती की घटना से राजधानी में दहशत
अलसुबह राजधानी में हुई डकैती की घटना से लोगों में दहशत है। सांई वाटिका कॉलोनी के लोगों की मानें तो क्षेत्र में पुलिस की रात्रिकालीन पेट्रोलिंग नहीं होती। घर में सोते समय अचानक दरवाजा तोड़कर कोई भी घुस आए तो परिस्थिति से निपटना बड़ी चुनौती है। राजधानी में लूट की वारदात ने पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी थी। राजधानी में अपराध की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है वहीं अपराधियों के हौसले भी बुलंद हैं। पुलिस की सख्ती का असर शायद अपराधियों पर नहीं दिख रहा है। बहरहाल, पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।