.

बदल गया WhatsApp पर नंबर सेव का तरीका, कैसे काम करेगा नया फीचर, जानिए badal gaya whatsapp par nambar sev ka tareeka, kaise kaam karega naya pheechar, jaanie

नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | अगर आपको WhatsApp पर कांटेक्ट सेव करना थकाऊ लगता है तो ये खबर आपके लिए है। WhatsApp में एक ऐसा खास फीचर मौजूद है जिसके जरिए आप आसानी से और सेकंडों में किसी का नंबर सेव कर सकते हैं। यहां विस्तार से जानिए इस बारे में …

 

दरअसल मैसेजिंग ऐप में एक ऐसा खास फीचर मौजूद है जिसके जरिए आप आसानी से और सेकंडों में किसी का नंबर सेव कर सकते हैं। ये तरीका क्यूआर कोड से जुड़ा है, अगर आप व्हाट्सएप क्यूआर कोड का उपयोग करते हैं, तो इसमें बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा और प्रक्रिया आसान है।

 

WhatsApp एक इन-बिल्ट क्यूआर कोड (क्विक रिस्पांस कोड) के साथ आता है जो यूजर्स को कुछ ही टैप में अपने परिवार और दोस्तों को जोड़ने की अनुमति देता है। यह न केवल पर्सनल यूज के लिए, बल्कि बिज़नेस कांटेक्ट के लिए भी यूज किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस आसान प्रोसेस के बारे में और कैसे आप इसके जरिये नंबर सेव कर सकते हैं।

 

WhatsApp QR Code कहां से खोजें?

 

व्हाट्सऐप में पहले से ही प्रत्येक यूजर के लिए एक इन-बिल्ट क्यूआर कोड है और आपको कोई थर्ड पार्टी क्यूआर कोड जनरेटर का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस अपने आईफोन या एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सऐप खोलना है और “More Option” या तीन डॉट्स मेनू पर टैप करना है।

 

वहां सेटिंग्स टैब पर क्लिक करें। IOS यूजर्स के लिए “सेटिंग” टैब सबसे नीचे उपलब्ध है। आपको अपने नाम के आगे छोटा क्यूआर कोड आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें और अपना नंबर जिस किसी के साथ भी चाहे शेयर करें।

 

क्यूआर कोड कैसे शेयर करें?

 

Step 1: एक बार जब आप अपना WhatsApp क्यूआर कोड ढूंढ लेते हैं, तो आपको उसके नीचे एक शेयर आइकन दिखाई देगा।

 

Step 2: उस पर टैप करें अब आपको व्हाट्सऐप, ईमेल, मैसेज आदि जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे।

 

Step 3: उस ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके माध्यम से आप अपना व्हाट्सऐप क्यूआर कोड शेयर करना चाहते हैं।

 

Step 4: अब उस कॉन्टैक्ट को चुनें जिसके साथ आप शेयर करना चाहते हैं। एक बार हो जाने के बाद, भेजें पर टैप करें और यह हो गया।

 

आप माई कोड के बगल में उपलब्ध स्कैन कोड टैब पर टैप करके भी व्हाट्सएप के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे स्कैनर खुल जाएगा और आप क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।

 

 

 

 

Changed the method of saving numbers on WhatsApp, know how the new feature will work

 

 

New Delhi | [Gadgets Bulletin] | If you find it tedious to save contacts on WhatsApp, then this news is for you. There is such a special feature in WhatsApp through which you can easily save someone’s number in seconds. Know about it in detail here…

 

Actually, there is such a special feature in the messaging app, through which you can easily save someone’s number in seconds. This method is connected with QR code, if you use WhatsApp QR code, it will take no time at all and the process is easy.

 

WhatsApp comes with an in-built QR code (Quick Response Code) that allows users to add their family and friends with just a few taps. It can be used not only for personal use but also for business contact. So let’s know about this easy process and how you can save the number through it.

 

 Where to find WhatsApp QR Code?

 

WhatsApp already has an in-built QR code for each user and you don’t need to use any third party QR code generator. All you have to do is open WhatsApp on your iPhone or Android phone and tap on “More Option” or the three dots menu.

 

There click on the Settings tab. The “Settings” tab is available at the bottom for iOS users. You’ll see a small QR code icon next to your name, tap on it and share your number with whomever you want.

 

 How to share QR code?

 

Step 1: Once you find your WhatsApp QR code, you will see a share icon below it.

 

Step 2: Tap on it Now you will see many options like WhatsApp, Email, Message etc.

 

Step 3: Click on the option through which you want to share your WhatsApp QR code.

 

Step 4: Now select the contact with whom you want to share. Once done, tap on send and it’s done.

 

You can also scan the QR code through WhatsApp by tapping on the Scan Code tab available next to My Code. As soon as you click on it the scanner will open and you can scan the QR code.

 

 

कामाख्या मंदिर के देवता को क्या प्रसाद दिया जाता है, महुआ का असम के सीएम से सवाल kaamaakhya mandir ke devata ko kya prasaad diya jaata hai, mahua ka asam ke seeem se savaal

 

 


Back to top button