.

चाहे हो धर्म अनेक….

©गायकवाड विलास

परिचय- मिलिंद महाविद्यालय, लातूर, महाराष्ट्र


 

 

आयी होली, आयी होली झुम उठा सारा संसार,

मिलेंगे रंगों में रंग, सबसे बड़ा है ये रंगों का त्योहार।

हरा, नीला, केसरी और पीला सभी रंग हो जायेंगे एक,

कुछ पलों का ये प्यारा त्यौहार और सभी बनेंगे नेक।

 

कल तक जो बांटें थे रंग हमने अपने-अपने हिसाब से,

वही रंग आज सबकुछ भूलकर देखो कैसे खिल उठेंगे।

देखो ये इन्सानी फितरत, आज कोई यहां धर्म नहीं आयेगा,

और हर चेहरा यहां पे, हर एक रंग में रंग जायेगा।

 

सदियां गुजरी यहां पर, ये रंगों का त्योहार मनाते मनाते,

एक दिन का ये त्योहार, देखो कैसे सभी दिल से है सजाते।

यही नीतियां इन्सानों की, क्युं बदल जाती है पलभर में,

ये कैसा संसार है, फिर डुब जाता है नफरतों के बाजार में।

 

होली का ये प्यारा त्यौहार, सिर्फ उन रंगों का त्योहार नहीं है,

कभी देखो उन रंगों में, उसमें कोई भी कटुता और द्वेष नहीं है।

कोई भी रंग, किसी भी रंग में मिलाओ तो नया रूप लेता है,

जब मिलते है सभी रंग एक-दूसरे में, तभी वो इंद्रधनुष बन जाता है।

 

हरा रंग सृष्टि का, नीला रंग अंबर का और रंग केसरी शौर्य का,

रंग मिट्टी का काला फिर भी देखो, उसमें कितना ममता का सागर भरा है।

वही मिट्टी हम सबकी जननी और हम सभी का जीवन है,

ऐसे सभी रंगों से ये होली का त्योहार इस संसार में खुशियां लेके आया है।

 

आयी होली बनके वरदान इस सारे संसार के लिए,

मिटाओ नफरतें और एक हो जाओ तुम सभी रंग बनके।

झूमो, नाचों सभी सच्चे दिल से नेक इंसान बनकर,

आयी है होली देखो दिलों को जोड़ने, सभी रंगों का उपहार लेकर।

 

आयी होली, आयी होली झूम उठी है सारी गलियां,

सभी रंगों में रंग जायेगी शहर-शहर, गांव-गांव की बस्तियां।

हरा, नीला, केसरी और पीला सभी रंग देखो हो जायेंगे एक,

मत बांटो उस रंगों को, यही सीख लेकर आज तुम सभी बन जाओ नेक – –

चाहें धर्म हो अनेक – – चाहें धर्म हो अनेक ।

 

Gaikwad Vilas, Latur, Maharashtra
गायकवाड विलास

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button