बोलने से पहले तोलना जरूरी है bolane se pahale tolana jarooree hai
©पूनम सुलाने-सिंगल
परिचय– जालना, महाराष्ट्र
हमारे द्वारा बोला गया हर एक बोल बहुत कीमती होता है, हमारा प्रेरणा से भरा हुआ एक शब्द कभी कभी किसी की पूरी जिंदगी बदल देता है, तो कभी अनजाने में ही बोला हुआ शब्द पूरी उम्र किसी के लिए दु:ख का कारण बन जाता है। इसलिए हमेशा याद रखिए, जो भी बोल आप बोलते हैं वही बोल आपके व्यक्तित्व, संस्कार और विचारों की पहचान सामने वाले व्यक्ति को कराते हैं।
हमारे जीवन का अधिक से अधिक समय हम अपने आप के बारे में सोचने से अधिक दूसरों के बारे में सोचने में ही गवा देते हैं। अक्सर देखा जाता है कि, जहां पर दो व्यक्ति जब भी मिलते हैं वह हमेशा तीसरे व्यक्ति के बारे में ही बात करना ज्यादा पसंद करते हैं और उसका नतीजा यह होता है कि, तीसरे व्यक्ति की बात चौथे व्यक्ति तक चली जाती है और फिर से लौट कर पहले व्यक्ति के पास आती है। जिसके चलते बहुत बार इतनी सारी बातें हो जाती है कि, पहले और तीसरे व्यक्ति की आपस में हमेशा के लिए बात बंद हो जाती है।
देखा जाए तो यह बात बहुत छोटी है मगर, इसके परिणाम आज हर एक परिवार में सबको भुगतने पड़ रहे हैं। तो क्यों ना जो बात हम करते हैं, जो बोल हम बोलते हैं, उनको बोलने से पहले थोड़ा सा विचार करके तोलना सीख लें। बातों को तोलने की कोई तराजू तो दुनिया में आज तक बनी नहीं मगर हमारे देश के विचारों से महान व्यक्तियों ने हमें किसी भी बात को बोलने से पहले स्वयं उस बात के बारे में 3 बार सोचने के लिए कहा है। वह महत्वपूर्ण 3 बातें यह है कि, जिस बात को आप सामने वाले व्यक्ति को बोल रहे हो उस बात के पीछे छुपा हुआ सत्य अगर आप जानते हैं, तो ही उस बात को सामने वाले व्यक्ति से बोलिए।
दूसरी बार यह जरूर सोचना जो बात मैं सामने वाले व्यक्ति को बता रहा हूं क्या सच में इस बात को कहने से मेरा अपना कुछ भला होने वाला है, अगर मेरा अपना भला नहीं हो या फिर सामने वाले व्यक्ति का भला हो तो ही उस व्यक्ति को वह बात बताना। किसी भी बात को किसी से कहने से पहले अगर एक बार हमारे मन में यह 3 विचार आ जाए तो हमेशा याद रखना आपके शब्दों द्वारा किसी का भी मन नहीं दुखेगा और ना ही आपकी बातों से विवाद खड़े होंगे।
आज एक घर से लेकर पूरे विश्व में विवाद का कारण केवल कोई भी बात किसी भी व्यक्ति द्वारा सोच समझ कर ना बोलना ही है। तो क्यों ना हमारे पूरे मानव जाति को, अपने हर शब्द को बोलने से पहले तोलना कितना जरूरी है यह सिखाया जाए।
सही है ना ….!!
अवश्य विचार कीजिएगा …!!!
Poonam Sulane
It is necessary to weigh before speaking
Every single word spoken by us is very precious, our inspirational word sometimes changes someone’s whole life, sometimes unknowingly spoken word becomes a cause of sorrow for someone whole life. . So always remember, whatever words you speak, those words identify your personality, values and thoughts to the person in front.
We spend more and more time in our life thinking about others than thinking about ourselves. It is often seen that, whenever two people meet, they always prefer to talk about the third person and as a result, the talk of the third person goes to the fourth person and comes back again. Tax comes first to the person. Due to which many times so many things happen that, the conversation between the first and the third person stops forever.
If seen, this thing is very small, but today everyone in every family has to bear the consequences. So why not learn to weigh the things that we do, the words we speak, after thinking a little before speaking them. No scale has been made in the world to weigh things till date, but great people from the thoughts of our country have asked us to think about that thing for three times before speaking any thing. Those important 3 things are that, if you know the truth hidden behind the thing that you are speaking to the person in front, then only speak that thing to the person in front.
For the second time, definitely think about what I am telling the person in front, is it really going to be good for me by saying this thing, if it is not my own good or if it is good for the person in front then only that person Tell that. Before saying any thing to anyone, if once these 3 thoughts come in our mind, then always remember that your words will not hurt anyone’s mind, nor will disputes arise with your words.
Today, from one house to the whole world, the reason for controversy is only that no person should speak anything thoughtfully. So why not teach our entire human race how important it is to weigh our every word before speaking.
Isn’t it right….!!
Must consider…!!!