.

बुद्ध तेरी बुद्धि को, है नमन | Newsforum

©सरस्वती साहू, बिलासपुर, छत्तीसगढ़


 

बुद्ध तेरी बुद्धि को, है नमन -नमन

प्रेरणा दिया है तूने, करके यतन

सद्भावना भरी हो, मानवता हो मन

तू ही परम बुद्ध, तू ही भगवन

 

काम, क्रोध, मोह, लोभ सबसे हो वंचित

प्रेम से मिलते हैं गुण, होते नित संचित

धर्म के राहों में भली, आती है अड़चन

सद्भावना भरी हो, मानवता हो मन ….

 

ज्ञानी, तपस्वी, योगी, सिद्ध महाजन

होती रहे मन से, दुर्भावना विभाजन

हो कृपा जो हम पर, भाग्य से बड़प्पन

सद्भावना भरी हो, मानवता हो मन ….

 

शांति का लहर, नित छाया रहे

योग से पतित, जग काया रहे

शुभ्र है संदेशा बुद्ध, वाणी, वचन

सद्भावना भरी हो, मानवता हो मन…

 

बुद्ध तेरी बुद्धि को है नमन -नमन

प्रेरणा दिया है तू ने, करके यतन

सद्भावना भरी हो, मानवता हो मन

तू ही परम बुद्ध, तू ही भगवन …


Back to top button