.

चाहिए अच्छा रिटर्न के पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करें निवेश, टैक्‍स में भी मिलेगी छूट, यहाँ जाने पूरी डिटेल | Post Office

Post Office TD : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | With the changing times, nowadays every person moves by planning for the future. Saving for the future is very important. Otherwise, you may have to face a lot of trouble later. The central government has changed the interest rates of small savings from 1 April 2023. Has increased the interest rates of all savings schemes except PPF by 10-70 basis points.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बदलते समय के साथ आजकल हर व्यक्ति भविष्य की प्लानिंग करके चलता है. फ्यूचर के लिए सेविंग करना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से स्‍माल सेविंग्‍स की ब्‍याज दरों में बदलाव किया है. PPF को छोड़कर सभी बचत योजनाओं की ब्‍याज दरों में 10-70 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा किया है. (Post Office TD)

Post Office

इन सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम्‍स में एक योजना पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट भी है. बिना जोखिम उठाए गारंटीड इनकम के लिए पोस्‍ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट एक सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन है. पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट सरकार ने ब्‍याज दर 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है. डाक घर की 5 साल वाली इस फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम में जमाकर्ता इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80सी के अंतर्गत टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा उठा सकता है. (Post Office TD)

 

Post Office: 5 साल के लिए 10 लाख डिपॉजिट :

 

पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल की FD पर कस्‍टमर को 1 अप्रैल 2023 से 7.5 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. Post Office FD Calculator 2023 के मुताबिक, 10 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर रेगुलर कस्‍टमर को 14,49,948 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 4,49,948 रुपये की कमाई होगी. यानी, पांच साल में करीब 4.5 लाख रुपये की गारंटीड कमाई ब्‍याज से होगी. (Post Office TD)

 

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेशक 1, 2, 3 और 5 साल की मैच्‍यारिटी के लिए डिपॉजिट करा सकते हैं. मैच्‍योरिटी के बाद टाइम डिपॉजिट को आगे बढ़ाया जा सकता है. टाइम डिपॉजिट के अंतर्गत सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट भी खोले जाते हैं. जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 वयस्कों को शामिल किया जा सकता है. यह अकाउंट मिनिमम 1000 रुपये से खुलवाया जा सकता है. इसके बाद आप इसमें 100 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टीडी में निवेश की कोई लिमिट नहीं है. वित्‍त मंत्रालय स्‍माल सेविंग्‍स की ब्‍याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है. (Post Office TD)

 

5 साल की TD पर टैक्‍स बेनेफिट :

 

पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल की एफडी पर टैक्‍स छूट का फायदा मिलता है. इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80सी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्‍स डिडक्‍शन क्‍लेम किया जा सकता है. यहां यह ध्‍यान रखें कि एफडी में मैचयोरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍सेबल होती है. पोस्ट ऑफिस टीडी में 1 साल पर 6.8 फीसदी, 2 साल पर 6.9 फीसदी और 3 साल पर 7.0 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. (Post Office TD)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

शुरू करें मधुमक्खी पालन, साथ में शहद का भी करें व्यवसाय, सरकार दे रही है 90% की बंपर सब्सिडी, जाने कैसे उठायें लाभ | Honey Farming


Back to top button