.

NYSF के तहत प्रथम राज्य स्तरीय पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैपियनशिप रायगढ़ 2023 ….

रायगढ़ | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | On the guidelines of the National Yogasan Sports Federation (NYSF), for the first time in Chhattisgarh, the State Level Para Yogasan Sports Championship for Divyang Yogasan players is being organized by the Chhattisgarh Yogasan Sports Association at Saraswati Shishu Mandir Laxmipur Raigarh.

 

नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (NYSF) के दिशानिर्देश पर छत्तीसगढ़ में पहली बार दिव्यांग योगासन खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय पैरा योगासन स्पोर्ट्स चैपियनशिप का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर रायगढ़ में छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है। उक्त महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में दृस्टि बाधित, श्रवण बाधित व अस्थि बाधित योगासन खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे, राज्य में पहली बार दिव्यांग योगासन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक जाने व अपनी पहचान बनाने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हो रहा है.

Chanchala Patel
Chanchala Patel

सरकारी योजना व सरकारी नौकरी की खबरों के फेसबुक पर जुड़ने क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

रायगढ़ में होने वाले इस राज्य स्तरीय योगासन  खेल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से चयनित 100 खिलाडी भाग ले रहे हैं, सर्वाधिक 18 खिलाड़ि बस्तर से हैं,प्रतियोगिता का शुभारम्भ 11मार्च 2023 को शाम  5 बजे नैशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (NYSF )के अध्यक्ष श्री -उदित सेठ व महासचिव DR.जयदीप आर्य जी संयुक्त रूप से ऑनलाइन करेंगे.

 

छत्तीसगढ़ पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमिटी के निर्देशक शैलेन्द्र विशी ने बताया की यह अभूतपूर्व आयोजन छत्तीसगढ़ के दिव्यांग योगासन खिलाडीयों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, प्रतिभाशाली योगासन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगे जाने का अवसर प्राप्त होगा.

 

साथ ही रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जय कुमार यादव ने भी सवाददाता को बताया की रायगढ़ जिले में प्रथम आयोजन होना पुरे जिले के लिए गर्व की बात है, अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया है.

 

आयोजन समिति में रायगढ़ से शर्मीला नाइक, रायगढ़ जिला की दिब्यांग मंच अध्यक्ष चंचला पटेल, सरोजिनी यादव, अंजलि यादव, यज्ञसेनी प्रधान, सीमा पटेल, हेमंत साह, नारायण साहू, लम्बोदर साहू, हीरालाल गुप्ता, सुफल प्रधान, रश्मीशरण साहू, सोहन लाल, सुरेश प्रधान आदि सक्रियता से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

लक्ष्य की ओर …


Back to top button