.

GSS : डॉ. आंबेडकर की फोटो बेचने- रखने पर प्रतिबंध लगाने, दुकानदारों से फोटो जब्त किए जाने वालों के खिलाफ गुरु घासीदास सेवादार संघ ने की FIR की मांग | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Guru Ghasidas Sevadar Sangh demands FIR against those who confiscate photos from shopkeepers, ban on selling and keeping photos of Dr. Ambedkar.

 

ऐतिहासिक महत्व के लाखों लाख लोगों की उपस्थिति में गिरौदपुरी मेला में भारत रत्न, संविधान निर्माता, लोकतंत्र- समता के विश्व स्तंभ डॉ. आंबेडकर की फोटो बेचने- रखने पर प्रतिबंध लगाने, दुकानदारों से छीन- झपट कर फोटो को ले जाने / जब्त करने एवं डॉ आंबेडकर एवं विभिन्न जाति- समुदायों- धर्मों के बीच नफरत फैलाने वालों के खिलाफ गुरु घासीदास सेवादार संघ (GSS) द्वारा F.I.R. दर्ज करने, पुलिस थानों एवं सरकार के जिम्मेदार मंत्रियों को सूचना – आग्रह पत्र भेजा है।

GSS

गुरु घासीदास सेवादार संघ (GSS) के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि प्रतिवर्ष लाखों लोगों की उपस्थिति में ग्राम-गिरौदपुरी, पुलिस चौकी गिरौदपुरी, थाना गिधौरी, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा [छ. ग.] में ऐतिहासिक महत्व का मेला लगता है।

 

इस वर्ष यह मेला 24, 25 व 26 फरवरी 2023 को आयोजित है। 24 फरवरी को मेले के प्रथम दिन ही कई दुकानों में डॉ. आंबेडकर साहब की फोटो, साहित्य व अन्य प्रचार- सजावटी सामग्री [माला, मुंदरी बैज आदि] बिकने के लिए रखा गया था।

 

इन सबको बिकते देखकर कुछ संगठित गिरोह के लोग दुकानदारों को धमकाते- फरमान जारी करते हुए, डॉ. आंबेडकर की फोटो सहित उनके किसी भी चीज को उस मेले में रखने -बेचने के लिए मना किया और यह कहते लोगों के सामने उपदेश बघारने लगे कि आम्बेडकर दलितों-महारों, चमारों, दलितों- फलितो नीच एवं बौद्धों का नेता है। हम सतनामी ऊंचे और शुद्ध हैं। इसलिए हमारे सतनामियों के मेले में आम्बेडकर का कोई चीज नहीं दिखना -बिकना चाहिए।

 

ऐसा कहते – धमकाते फोटो आदि को छीन -झपट कर अपने साथ ले गए। कुछ लोगों ने इस पर मना किया तो उनके साथ धौंस-धपत, धक्का-मुक्की किया गया। इससे दुकानदार डर सहम गए।

गुरु घासीदास सेवादार संघ (GSS) को इसकी सूचना मिलने पर अविलंब पुलिस चौकी गिरौदपुरी सहित सरकार के मंत्री, अधिकारियों को F.I.R करने एक सूचना- आग्रह पत्र प्रेषित [इलेक्ट्रॉनिक संचार एवं डाक द्वारा] किया गया।

GSS

गिरौदपुरी मेले में चल रहे निजी स्वामित्व एवं सरकार की मिलीभगत से पंडागिरी करने व अंबेडकरवाद विरोधी उन मनुवादी लोगों की मंडली में, जो आंबेडकर के प्रत्येक प्रतीक व मूर्ति तोड़ने आदि जैसे हरकत करने वालों के वैचारिक मित्र, जो सतनामियों के कथित गुरु, महंत, नेताओं, सामाजिक ठेकेदारों की मनमानी एवं इनसे मिलीभगत कर उन नकली “भीमवादियों” जो सामाजिक जागृति- आंदोलन से दूर, सिर्फ राजनीतिक सत्ता के लिए लार टपकाते हुए छद्म अंबेडकरवादी बनते हैं। उनके खिलाफ गुरु घासीदास सेवादार संघ (GSS) अलख जगाता- लड़ता रहा है और लड़ता रहेगा।

 

? Click

        (download PDF file)

 

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

ये खबर भी पढ़ें:

कुछ कर गुजर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button