.

रामनवमी पर बदनारा में शोभायात्रा निकाल साहू समाज ने कथावाचिका यामिनी साहू को भेंट की तलवार | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ग्राम बदनारा में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर कथावाचिका यामिनी साहू को आयोजन समिति द्वारा तलवार भेंट किया गया। इस दौरान भारी संख्या में साहू समाज के लोग, क्षेत्र के युवागण, वरिष्ठजन, माताएं-बहने व ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

 

ग्राम बदनारा का डीजे के साथ,भगवा ध्वज लहराकर, जयश्रीराम के नारे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर भ्रमण किया गया। जिसमें रथ में प्रवचन कर्ता (कथावाचिका) देवी यामिनी साहू जी उपस्थित रहीं।

 

उक्त कार्यक्रम में भगवान रामचन्द्र की पूजा अर्चना कर कथावाचिका यामिनी साहू को आयोजन समिति द्वारा तलवार भेंट किया गया।

 

तलवार भेंट करने के दौरान प्रमुख रूप से आयोजन समिति के अंजू बघेल, स्वतंत्र साहू, राजेश साहू, यशवंत साहू, संजय गेंड्रे, यशु श्रीवास, विजय यादव, विजय वर्मा, मुकेश साहू, परमेश्वर साहू, मनोज साहू , हर्ष साहू, जितेंद्र साहू, हरी साहू, अनिल साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, प्रमोद साहू व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट 

 


Back to top button