.

कुछ कर गुजर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©उषा श्रीवास, वत्स

परिचय- बिलासपुर, छत्तीसगढ़.


 

मत परवाह तू आज जमाने की कर

जिन्दगी में कुछ फैसले खुद कर,

मंजिल करीब है हौसला बुलंद कर,

बदनाम होने के लिए खुद को कामयाब कर।

 

मत सोच की तेरी मंजिल कहां है,

सफर का पहले इरादा तो कर,

न हारोगे तुम उम्र भर,

खुद से मिलने का एक बार वादा तो कर।

 

लक्ष्य पाने को लाँघना बाकीं है समंदर,

कोशिश होती नहीं कभी बेअसर,

जिन्दगी है खूबसूरत कुछ कर गुजर,

कर भरोसा खुद पर वक्त पर ऐतबार कर।

 

जोश कभी कम ना कर,

आगे बढ़ने का हिम्मत कर,

सपने अपने पूरे करने हैं गर,

यकीं खुद पर हद से बढ़कर कर।


 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

ये खबर भी पढ़ें:

School Admission Rule : केंद्र सरकार ने स्कूल में दाख‍िले का बदला नियम ! जानें एडमिशन से जुड़े अहम बदलाव, शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों को जारी किए ये निर्देश | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

अन्नदाता के चित्कारों से देश में हो रहा हाहाकार | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

Related Articles

Back to top button