कुछ कर गुजर | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©उषा श्रीवास, वत्स
मत परवाह तू आज जमाने की कर
जिन्दगी में कुछ फैसले खुद कर,
मंजिल करीब है हौसला बुलंद कर,
बदनाम होने के लिए खुद को कामयाब कर।
मत सोच की तेरी मंजिल कहां है,
सफर का पहले इरादा तो कर,
न हारोगे तुम उम्र भर,
खुद से मिलने का एक बार वादा तो कर।
लक्ष्य पाने को लाँघना बाकीं है समंदर,
कोशिश होती नहीं कभी बेअसर,
जिन्दगी है खूबसूरत कुछ कर गुजर,
कर भरोसा खुद पर वक्त पर ऐतबार कर।
जोश कभी कम ना कर,
आगे बढ़ने का हिम्मत कर,
सपने अपने पूरे करने हैं गर,
यकीं खुद पर हद से बढ़कर कर।
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.