.

Kawardha, Chhattisgarh: झंडा विवाद पर कवर्धा में भीड़ हुई हिंसक: SP-ASP घायल, SP की अंगुली, तो ASP का टूटा हाथ, निरीक्षक सहित कई पुलिसकर्मी घायल, भीड़ ने पुलिस पर बोला हमला | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Kawardha, Chhattisgarh : कवर्धा | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Crowd turned violent in Kawardha over flag dispute: SP-ASP injured, SP’s finger, then ASP’s hand broken, many policemen including inspector injured, mob attacked police.

 

कवर्धा में एक समाज के लोगों ने झंडे का अपमान करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। समाज के लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। कवर्धा जिले में गोंडवाना समाज के झंडा के अपमान पर भीड हिंसक हो गयी। बेकाबू भीड़ ने पुलिस के साथ हाथापाई की है। उग्र भीड़ ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। झड़प में एसपी लाल उमैद सिंह की अंगुली टूट गयी है, वहीं एएसपी का हाथ टूट गया है। (Kawardha, Chhattisgarh)

Kawardha Chhattisgarh

टीआई का सर फूट गया है। एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, एएसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी सहित दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा कवर्धा पहुंच गए हैं। सैकड़ों की संख्या में गोंडवाना समाज के लोग झंडे का अपमान करने वाले दुर्गे भगत की गिरफ्तारी को लेकर ग्राम हरमो पहुंचे थे। यहां पर पहले से ही कवर्धा पुलिस बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मौजूद थी। (Kawardha, Chhattisgarh)

 

इस दौरान पुलिस को देखकर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। घटना में एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी, टीआई सहित दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों के हमले में एसपी की अंगुली टूट गई। एडिशनल एसपी के हाथ में फ्रैक्चर की जानकारी सामने आ रही है। इसी तरह कई और पुलिसकर्मी भी झड़प में घायल हो गए हैं।

 

आईजी आनंद छाबड़ा ने कहा की स्थिति शांतिपूर्ण हैं। हमारे कुछ पुलिस अफसरों को चोट आयी है, कुछ पुलिसकर्मी घायल हैं। पुलिस बहुत ही संयम के साथ काम किया। अभी सारी स्थिति सामान्य हैं। पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। हमारे एसपी भी मौके पर हैं। कुल मिलाकर स्थिति सामान्य है। (Kawardha, Chhattisgarh)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रतिदिन नवीनतम सरकारी नौकरी, रोजगार समाचार, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

EPFO Nominee: घर बैठे मिनटों मे भर पाएंगे PF खाते में नॉमिनी…., अब नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, यहाँ देखें नॉमिनेशन फाइल करने का प्रोसेस, पढ़ें जानकारी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button