.

एक रुपया मुहिम की पांचवी वर्षगांठ संचालिका सीमा वर्मा ने केक काटकर मनाया बच्चों के साथ | Newsforum

बिलासपुर | एक रुपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा द्वारा बीआर मिश्र विद्यामंदिर बुटेना एवं तालापारा में बच्चों को स्टेशनरी का सामान देते हुए बच्चों को शिक्षा का महत्व, गुड टच-बेड टच के बारे में, अच्छे आचरण व्यवहार व अच्छे नागरिक के गुण बताते हुए बच्चों के बीच केक काटकर मुहिम की 5वीं सालगिरह मनाई।

 

इस अवसर पर बुटेना स्कूल की प्रधानपाठिका रंजना तिवारी ने बताया कि सीमा वर्मा प्रत्येक वर्ष स्कूल में आकर बच्चों को स्टेशनरी का सामान बांटती हैं और बच्चों को शिक्षा संबंधित जानकारी देतीं है। इनकी संस्था के द्वारा स्कूल के 6 बच्चों की सालभर की फीस भी जमा की जाती है।

एक रुपया मुहिम के पांच साल पूरे होने के अवसर पर सीमा वर्मा ने Newsforum.online को बताया कि इस मुहिम की शुरुआत 10 अगस्त 2016 से हुई। मुहिम की शुरुआत लोगों को मोटिवेट करने के लिए किया, ताकि लोग अपने आस-पास के लोगों की मदद करने के साथ ही खुद की मदद करें और कभी हार ना माने। हमारे और गवर्नमेंट के बीच की कम्युनिकेशन गैप को दूर करने के लिए किया।

उन्होंने बताया कि सरकार की बहुत सारी योजनाएं लॉन्च होती हैं लोगों के लिए, पर कम्युनिकेशन गैप होने की वजह से लोगों तक सही जानकारी पहुंच नहीं पाती। हम लोगों से अपील करते हैं कि आप जहां हैं, जिस फील्ड में हैं उसी फील्ड की जानकारी अपने आस-पास के लोगों को दें। ताकि जरूरतमंद लोग गवर्नमेंट की स्कीम का लाभ ले सकें।


Back to top button