.

वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ ने बनाया रिकार्ड : 1 लाख 22 हजार से अधिक लगाया गया कोरोना का डोज | newsforum

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज कोविड 19 वैक्सीनेशन में एक और रिकार्ड बना। आज प्रदेश में 1911 सेशन साइट मे एक ही दिन में एक लाख 22 हजार 384 डोज लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में 1911 सेशन साइट पर कुल एक लाख 22 हजार 384 कोविड 19 की डोज दी गई।

 

कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत राज्य में 16 जनवरी 2021 से हुई थी जबकि 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक एंवं 45 से 59 आयु समूह के को मार्बिड व्यक्तियों को टीका लगना प्रारंभ किया गया था। 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा।

 

रायपुर जिले में 10729, दुर्ग जिले में 11225, राजनांदगांव में 8052, बिलासपुर में 4950, सुकमा में 1372, रायगढ़ में 15196, बालोद में 3620, सरगुजा में 2801,जांजगीर चांपा में 4625, बलौदा बाजार में 7745,जशपुर 2093, कोरबा में 7411, बेमेतरा में 1300, धमतरी में 5915, कोरिया में 1161, कोंडागांव में 2325, कांकेर में 955, गोरेला पेंडा मरवाही में 1245, मुंगेली में 4938, नारायणपुर में 89, गरियाबंद में 1382 बस्तर में 2103, दंतेवाडा 786, सूरजपुर में 3700, बलरामपुर में 2602, महासमुंद में 8927, बीजापुर में 1487, कबीरधाम में 3650 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

 

उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 6-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा। सेकेंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना मास्क लगाना, दूरी रखना एवं हाथों की सफाई आवश्यक है जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।

माओवादियों तक बारूद पहुंचाते बस्तर पुलिस के हत्थे चढ़े 9 नक्सल सहयोगी maovaadiyon tak baarood pahunchaate bastar pulis ke hatthe chadhe 9 naksal sahayogee
READ

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट          


Back to top button