.

मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें किया नमन किया | Newsforum

रायपुर |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस 24 जून पर उन्हें नमन किया है। बघेेल ने कहा है कि रानी दुर्गावती भारत की उन वीरांगनाओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने शौर्य और साहस से वीरता एक नई इबारत लिखी। उन्होंने अपने पति की मृत्यु के बाद न सिर्फ गोंडवाना सामाज्य को सम्हाला बल्कि अपनी कुशलता से उसे सम्पन्न भी बनाया। रानी दुर्गावती ने किसी के आगे घुटने नहीं टेके और मातृभूमि एवं आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। उनका साहस और बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट 

जिस घर में करता था कुक का काम, वहीं कर ली 40 लाख की चोरी l Onlinebulletin
READ

Back to top button