.

गौतम बुद्ध की अलग पहचान | Newsforum

©सीमा वर्मा, (सरू दर्शिनी), बिलासपुर, छत्तीसगढ़


 

 

बिन गुरु शब्दों का मान कहां,

गुरु के बिना जग में ज्ञान कहां ।

सच्चे गुरु के बिना इस जहां में,,

मनुष्यता की पहचान कहां । ।

 

समाज को नई दिशा देना ही,

गुरु के जीवन का आधार है।

जीवन के अर्थों को समझाना,,

 कर्तव्य निष्ठा की पहचान है । ।

ईश्वर से भी ऊपर इस जहां में,

गुरु का अपना अलग स्थान है ।

गुरु के रूप में पूजे जाते जग में,,

महावीर, गौतम बुद्ध भगवान है। ।

 

सेवाभाव को सर्वोपरि मानने वाले,

गौतम बुद्ध की अलग पहचान है।

गुरु को पूजने की खातिर ही,,

भारत देश की अलग पहचान है। ।

किताबों में भरा ज्ञान का भंडार है,

पर जीवन जीने का आधार कहां।

बिन गुरु शब्दों का मान कहां,,

गुरु के बिना जग में ज्ञान कहां। ।

 


Back to top button