.

क्या एक्सपायर हो चुकी दवा बन जाती है जहर? क्या होगा अगर आप गलती से एक्सपायर हो चुकी टेबलेट खा लें, जानिए एक्सपर्ट की राय | Expired Medicine

Expired Medicine: नई दिल्ली | हेल्थ बुलेटिन  | While buying medicines, the first thing we look for is its expiry date. Because generally we know that expired medicines should not be bought. However, many times the medicines kept in the house also get expired and we eat it by mistake. Many people say that this should not be done because medicines become poison after expiry. But, very few people know what is its truth. So let’s know today what happens by eating expired medicine?

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : दवाइयां खरीदते समय अगर हम सबसे पहले कुछ देखते हैं तो वो है उसकी एक्सपायरी डेट। क्योंकि आमतौर पर हम यही जानते हैं कि एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को नहीं खरीदना चाहिए। हालांकि कई बार घर में रखी दवाईयां भी एक्सपायरी हो जाती हैं और हम उसे गलती से खा लेते हैं। कई लोग कहते हैं कि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि एक्सपायरी होने के बाद दवाईयां जहर बन जाती हैं। लेकिन, इसकी सच्चाई क्या है ये कम ही लोग जानते हैं। तो आइए आज जानते हैं एक्सपायरी दवा खाने से क्या होता है? (Expired Medicine)

 

एक्सपायरी दवा खाने से क्या होता है

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक दवा कंपनियां अपनी दवाओं के पैकेट में एक्सपायरी डेट इसी लिए लिखती हैं ताकि लोगों को दवा पर भरोसा रहे. और ये सरकार का नियम भी है. जबतक दवा एक्सपायरी डेट के अंदर रहती है तबतक कंपनी उस दवा से आपके इलाज और सेफ्टी की गारंटी लेती है. यानी अगर नॉन एक्सपायरी दवा आपको रिएक्शन कर देती है तो आप कंपनी की कॉलर पकड़ सकते हैं. (Expired Medicine)

 

दवाई एक्सपायर होती है तो क्या होता है

 

जब दवा अपनी एक्सपायरी डेट को क्रॉस कर जाती है तो धीरे-धीरे उसकी गुणवत्ता कम होने लगती है. एक्सपायरी डेट के बाद दवा उतनी असरदार नहीं बचती है. समय के साथ उसमे कैमिकल बदलाव भी आते हैं. इसी लिए दवाई असर नहीं करती और ना ही किसी को एक्सपायरी दवा खानी चाहिए. (Expired Medicine)

 

एक्सपायरी दवाई खाने से क्या होता है

 

अमूमन एक्सपायरी दवाई खाने से आपका इलाज तो नहीं हो पाता है लेकिन दवा का रिएक्शन देखने को जरूर मिल सकता है. लेकिन ऐसी भी कोई टेंशन लेने वाली बात नहीं होती है. दवाइयों में बैक्टीरियल ओवरग्रोथ हो सकता है. ये अपने आप में इन्फेक्शन का कारण बन सकता है. जैसे आप अगर बुखार के लिए पेरासिटामॉल ले रहे हैं और वो दो महीने बाद एक्सपायर होने वाली है तो भी उसे खाने का कोई मतलब नहीं। इसी लिए ऐसी दवाएं लें जिनकी एक्सपायरी डेट को काफी समय हो और हमेशा जांच परख कर ही दवाएं खरीदें. (Expired Medicine)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Expired Medicine

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

इनकम टैक्स रिफंड को लेकर नया नियम जारी, मात्र 16 दिनों में मिलेगा आपका रिफंड, देखे पूरी जानकारी | Income Tax Refund

 


Back to top button