.

इक्कीसवी सदी के डिजिटल युग में भी Buddha निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि जो बड़ी बात बुद्ध ने कही, वह यह है….

Ambedkar
डॉ. एम एल परिहार

©डॉ. एम एल परिहार

परिचय- जयपुर, राजस्थान.


 

Buddha : Even in the digital era of the 21st century, Buddha is continuously moving forward because the great thing that Buddha said is this – Ehi pasiko! Of course come! Look at this Dhamma, find it, know it, then believe it.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : इक्कीसवी सदी के डिजिटल युग में भी बुद्ध निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि जो बड़ी बात बुद्ध ने कही, वह यह है- ऐहि पस्सिको! अर्थात आओ! इस धम्म को देखो, खोजो, जानो फिर मानो….

 

दुनिया में इतनी आज़ादी आज तक किसी ने नहीं दी. बुद्ध का यह फॉर्मूला साइंस का फॉर्मूला है. भला बिना खोजे, बिना प्रमाण और अनुभव के कोई कैसे मानेगा. इसलिए बुद्ध ने कहा हर बात को आंख मूंदकर मत मानो.

 

बुद्ध का धम्म साइंस का धम्म है. विवेक और समझ रखने वाले समझदारों का धम्म है. अध्ययन, ध्यान और खोज करने वाले साहसी लोगों का धम्म है. यहां शॉर्टकट नहीं है. और संदेह कर खोज करना साइंस का पहला स्टेप होता है.(Buddha)

 

तथागत ने कहा दूसरों के थौपे हुए विश्वासों को तोड़ो, डर से पैदा की हुई श्रद्धा को छोड़ो, रेत के महल जैसी धारणाओं को गिराओ. और अपना दीपक जलाओ.(Buddha)

 

एक साइंस के स्टूडेंट की तरह खोज, प्रमाण व अनुभव के आधार पर अपनी धारणाएं और विचार बनाओ.

 

आज के डिजिटल जमाने में बुद्ध ज्यादा प्रासंगिक नजर आ रहे हैं और भविष्य में जैसे जैसे लोगों में साइंटिफिक टेंपरामेंट बढ़ता जाएगा, समय बुद्ध की विचारधारा के और अधिक अनुकूल होता जाएगा.(Buddha)

 

जैसे जैसे लोग सोचने, विचारने और चिंतन की गहराई में उतरेंगे. लोग स्वयं की सुख शांति के साथ मानव समाज के भले की बातों के बारे में भी सोचने लगेंगे, काल्पनिक अंधविश्वास आडंबर और सड़ी गली धार्मिक मान्यताएं व विश्वास धराशायी होते जाएंगे.

 

अब लोग हर किसी बात को मानने के लिए राजी नहीं होंगे. चाहे उसके पिता, शिक्षक या धर्मगुरु ही क्यों न कहे. (Buddha)

 

अब लोगों के अंदर वैचारिक बगावत बढ़ेगी, लोग मानव कल्याण से परे निरर्थक बातों का विरोध करने की हिम्मत जुटाएंगे. धर्म के नाम पर लूट , शोषण व अमानवीय बातों के खिलाफ विद्रोही होंगे और वैसे वैसे बुद्ध जैसे कल्याण मित्रों की बात लोगों को अपनी लगेगी, अपने करीब लगेगी, प्रिय लगेगी.

 

आज दुनिया में जितना आदर व सम्मान बुद्ध का है किसी और का नहीं है. साधारण व्यक्ति ही नहीं बल्कि बड़े विचारक, लेखक, चिंतक और वैज्ञानिक के मन में भी बुद्ध के प्रति आदर रोज बढ़ता जा रहा है और बाकी के प्रति आदर बढ़ नहीं रहा है.(Buddha)

 

देश दुनिया में झूठी विचारधाराएं भरभरा कर गिरती जा रही है. वे अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही हैं जबकि बुद्ध बिना संघर्ष किए विश्वभर के लोगों के मन में बसते जा रहे हैं क्योंकि बुद्ध की वाणी में प्रेम, करुणा और मैत्री के साथ तर्क, विवेक, ज्ञान और विज्ञान है. मनुष्य के कल्याण व सुख शांति का मार्ग हैं. बुद्ध का धम्म भविष्य का धम्म है.(Buddha)

 

 

भवतु सब्बं मंगलं.. सबका मंगल हो.. सभी प्राणी सुखी हो

 

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Buddha

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिला प्रमोशन का लाभ, सैलरी में बढ़ोत्तरी, आदेश जारी | Employees Promotion

 


Back to top button