.

मीडिया | newsforum

©नीरज सिंह कर्दम, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश

परिचय : शिक्षा – 12th,  रुचि – कविता लिखना, अवार्ड- डॉ भीमराव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड 2019, डॉ. भीमराव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड 2020-21 के लिए चयनित.


 

सरकार के हर ज़ुल्म को

देश हित में उठा महत्वपूर्ण कदम

बताकर दिखाती है मीडिया

उस महत्वपूर्ण कदम से

लोगों को कितनी झेलनी पड़ती है परेशानियां

ये कभी नहीं दिखाती मीडिया ।

पुलवामा हमले पर

चार दिन चर्चा करती है मीडिया

चार दिन में गायब हो जाती है

पुलवामा हमले की सुर्खियां ।

सुशांत के मरने पर रोज

होती है छानबीन

पुलवामा हमले पर क्यों न हुई

अब तक कोई कार्रवाई ।

दलाल मीडिया ने पूरा साथ निभाया है

देश में हो रहे भ्रष्टाचार को खूब बढ़ाया है,

रिया चक्रवर्ती ने कब करवटें बदली

पूरी रात कवरेज करता है मीडिया ।

खेत में किसान सीमा पर जवान

घर में भूख से मरता है मजदूर

पर कोई कवरेज नहीं करता है गुलाम मीडिया ।

पाकिस्तान की जीडीपी, महंगे टमाटर

बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था दिखाते हैं,

भारत की गिरती जीडीपी,

चौपट अर्थव्यवस्था को छिपाते हैं।

तलवा चाटी में सरकार की नाकामी छिपाते हैं ।

प्रधानमंत्री जी चार कदम चले तो

पूरे दिन यही बताते हैं कि प्रधानमंत्री पैदल चले,

पैदल चलकर जो मरे, उन मजदूरों को नहीं दिखाते हैं ।

तलवा चाटी इन्हें खूब रास आई

दुनिया में देश की इज्जत इन्होंने लुटाई ।


Back to top button