florence nightingale बारम्बार नमस्कार है…

©ममता आंबेडकर
परिचय- गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (आईएनडी) प्रत्येक वर्ष 12 मई (फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की सालगिरह) को दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक अंतरराष्ट्रीय दिवस है,florence nightingale
नर्स जिसे प्यार से हम सभी उन्हें
सिस्टर कहकर बुलाते हैं ।
अपना सुख-दुख भुलाकर
हम सबका ख्याल रखती हो
घाव कितना भी गहरा हो पास
तुम्हारे आते ही पल भर जाता हैं
रोते हुए को हंसाती हो florence nightingale
अपने कोमल हाथों से दवाई की
एक गोली देकर पीड़ा दूर कर देती हो
तुम सच में मेरी मां जैसी हो
अपनी मीठी बोली से सब मरीजों
के अंदरूनी घाव पर जब मरहम लगाती हो
तो मन में शांति सी छा जाती हैं ।। florence nightingale
अपनी न होकर भी अपनों सा
सुख दे जाती हो
कभी सर को छूना तो कभी पट्टी बदलती हो
समय -समय पर ध्यान भी खूब रखती हो
दर्द में भी कभी नहीं घबराती हो
में हूं ना ऐसा कहकर हम सबको समझाती हो ।।florence nightingale
कभी बूढ़े बाप की बेटी बनकर
तो कभी बीमार मां की बेटी बनकर
कुछ दिन में अपनी सी बन जाती हो
होते हैं जब हम विदा अस्पतालों से
भीगी -भीगी पलकों से
आँखों में आँसू दे जाती हैं ।।florence nightingale
तुम कर्मनिष्ठ सेवा की मूरत,
हर काम तेरा कमाल है
तहे दिल से आभार तुम्हारा है
तूम सच में इन्सानियत की मिसाल है।
ना रातों को सो हो, ना अपने
दु:खों में रोती हो
खुद के सुखों को त्याग कर,
देश से जुड़ाव तुम्हारा है
बिना भेदभाव के रखती
सबका ख्याल हो,
आम जनता से तुम्हें कितना
लगाव तुम्हारा है
प्यारी नर्स बनकर तुम करती
सबकी सेवा का दान हो,
इस विपदा की घड़ी में तुम
रहती हम सबके साथ हो
बड़े ही भाव से करती तुम
सबका इलाज हो,
सच में तुम हम भगवान हो
इस धरा पर तुम ही महान हो
तुम्हारे कर्तव्यों को हम करते
बारम्बार नमस्कार है…
सोशल मीडिया :
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक www.onlinebulletin.in को यह जरूर पहुंचाएं। florence nightingale