Nurse तुम महान हो …

©रामभरोस टोण्डे
सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा,
नि:सवार्थ हैं बहाव तुम्हारा।
बिना भेदभाव के ख्याल रखती हो,
जनमानस से लगाव तुम्हारा। (Nurse)
जो करती सभी की सेवा,
नर्स तुम महान हो।
तुम्हारे कर्त्तव्यों को,
मेरा बारम्बार प्रणाम। (Nurse)
जीवन की डोर हो तुम,
जीवन संचार हो तुम।
करती नैया पार हो तुम,
नर्स नहीं भगवान हो तुम। (Nurse)
ना रातों को सो रही हो,
देश से जुडा़ तुम्हारा लगाव।
ना अपने दुखों में रो रहे हो,
निजी सुखों को त्याग कर। (Nurse)
ना कोई दर्द ना कोई आराम,
बस जिंदगी मरीजों के नाम।
करती हो मरीज की सेवा,
भूख प्यास त्याग कर वो प्यारी नर्स। (Nurse)
सोशल मीडिया :
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक www.onlinebulletin.in को यह जरूर पहुंचाएं।