.

आम जनता की हुई मौज! अब फ्री में मिलेगी बिजली, सरकार ने शुरू की यह शानदार योजना, देखें डिटेल | Free Electricity

Free Electricity Bill: नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | The government of the country and the state governments from time to time start many schemes for the people, women, children and youth of the country. Now free electricity is also being provided to the people by many state governments. In this sequence, the work of providing relief to the people has also been done by the Government of Karnataka. People will now be provided free electricity in Karnataka.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : देश की सरकार और राज्य सरकारें समय समय पर देश की जनता, महिलाओं, बच्चों, और युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू करती है. अब कई राज्य सरकारों की ओर से लोगों को मुफ्त बिजली भी मुहैया करवाई जा रही है. इसी क्रम में कर्नाटक सरकार की ओर से भी लोगों को राहत देने का काम किया है. कर्नाटक में लोगों को अब फ्री बिजली मुहैया करवाई जाएगी. (Free Electricity Bill)

 

फ्री बिजली (Free Electricity)

 

कांग्रेस सरकार की गारंटी योजना गृह ज्योति (Gruha Jyothi) के जरिए लोगों को फ्री बिजली मिलेगी, जिसके तहत घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसको लेकर रजिस्ट्रेशन का काम भी चल रहा है. 1 जुलाई से सभी पात्र उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिल सकती है. उन्हें इस महीने के बिल अगस्त में मिलेंगे. उपभोक्ता बिजली कार्यालयों में भी जा सकते हैं और अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं. (Free Electricity Bill)

 

गृह ज्योति योजना :

 

लोगों की ओर से लगातार सरकार के जरिए दी जा रही सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है. सरकार के जरिए आवेदन आमंत्रित करने के लगभग दो सप्ताह बाद ही गृह ज्योति योजना (Gruha Jyothi Yojana) के लिए पंजीकरण आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है. ऊर्जा विभाग ने कहा कि योजना की कोई समय सीमा नहीं होगी और पात्र लाभार्थी किसी भी समय आवेदन कर सकते हैं. (Free Electricity Bill)

 

गृह ज्योति योजना पात्रता :

 

इस योजना के तहत केवल कर्नाटक राज्य में रहने वाले लोग ही आवेदन कर सकते हैं.

केवल घरेलू/निवासी घरेलू कनेक्शन ही पात्र है.

एक गृह स्वामी को केवल एक विद्युत मीटर कनेक्शन पर ही योजना का लाभ मिलेगा.

मीटर घर के मालिक के नाम पर होने पर भी किरायेदारों को लाभ मिल सकता है.

कर्नाटक में रहने वाले गैर-निवासियों को भी कर्नाटक में रहने पर योजना का लाभ मिल सकता है.

आधार कार्ड को बिजली बिल के खाते/उपभोक्ता आईडी से लिंक किया जाना चाहिए.

 

गृह ज्योति योजना दस्तावेज़ आवश्यक :

 

आधार कार्ड

बिजली का बिल

बिजली बिल पर उपभोक्ता आईडी या खाता आईडी

किराये का समझौता (कर्नाटक में रहने वाले किरायेदारों और गैर-निवासियों के मामले में)

 

गृह ज्योति योजना में रजिस्ट्रेशन :

 

हालांकि 25 जुलाई से पहले आवेदन करने वालों को ही जुलाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी. शुरुआती गड़बड़ियों के बावजूद, पंजीकरण में जल्द ही तेजी आ गई है. यह योजना परिवारों को प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करती है. पंजीकरण बैंगलोर वन, ग्राम वन, कर्नाटक वन कार्यालयों में या सेवा सिंधु पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है. (Free Electricity Bill)

 

गृह ज्योति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

 

पात्र व्यक्ति सेवा सिंधु पोर्टल पर गृह ज्योति योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के लिए आवेदन करने के चरण निम्नलिखित हैं:

 

चरण 1: सेवा सिंधु पोर्टल पर जाएं.

 

चरण 2: ‘गृह ज्योति’ योजना आइकन पर क्लिक करें.

 

चरण 3: आवेदन पत्र पर आवश्यक विवरण भरें, घोषणा पर टिक करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

 

गृह ज्योति योजना में आवेदन के लिए लिंक :

 

सरकार ने गृह ज्योति योजना के लिए आवेदन करने के लिए एक विशेष पोर्टल बनाया है. गृह ज्योति योजना आवेदन पोर्टल का लिंक है – https://sevasindhugs.karnataka.gov.in/

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

General public had fun!  Now electricity will be available for free, the government has started this wonderful scheme, see details.  free electricity

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Free Electricity)

 

ये खबर भी पढ़ें:

दूल्हे को देख खुद को रोक नहीं पाई दुल्हन, सबके सामने कर दी ये गन्दी हरकत- यहां देखें वीडियो | Bride Lost Control Before Suhagrat

 


Back to top button