देती है वो दुआएं…

©गायकवाड विलास
प्यारी मेरी मां,
मेरे लिए देवता,
भाग्य विधाता।
प्यारी मेरी मां,
तुम ही मेरी सृष्टि,
बनी हो दृष्टि।
जन्म जननी,
श्रेष्ठ तेरी ममता,
तुम ही दाता।
सृष्टि सुन्दर,
तुम ही विश्व मेरा,
जीवनधारा।
प्यारी मेरी मां,
आद्य गुरू है मेरी,
खुशियों भरी।
दूध का कर्ज,
कभी मैं ना भूलाऊं,
सदके जाऊं।
सारी उमर,
देती है वो दुवाएं,
हंसते हुए ।
? सोशल मीडिया
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
जल्द चेक करे अपना नाम, इन लोगों को वापस करनी होगी पूरी रकम | PM KISAN YOJNA