.

महान ग्रंथ संविधान | Onlinebulletin.in

©इंदु रवि, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश


 

 

संविधान.. संविधान ग्रंथ है

ऐसा महान ।

जिसका, गुण गाए सारा जहान ।

संविधान संविधान……

395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां

जब ये बनी तो इतनी थी

बिना संविधान के एक पुरुष के,

रहती अनेक पत्नी थी ।

संविधान ऐसा किया चमत्कार ।

दूर हुए समाज / पुरुष के सारे विकार ।

संविधान -2 ग्रंथ है ऐसा महान

जिस के गुण गाए सारा जहान ।

अभी 470 अनुच्छेद , 12 सूचि है ।

इसमें तो जादू सच्ची-मुची है ।

ब्रिटेन, कनाडा, आयरलैंड, अमेरिका,

सोवियत, ऑस्ट्रेलिया,जापान, अफ्रीका ।

फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन की सुव्यवस्था

संकलित हुई संविधान में ,

मिली फिर स्वतंत्रता ।

संविधान संविधान…..ग्रंथ ऐसा महान

2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में

तैयार हुआ अपना विधान ।

महान शिल्पकार बाबा भीम को नमन है ।

जिन्होंने किया अन्याय अत्याचार का दमन है

26 नवंबर को संविधान सभा ने

पवित्र ग्रंथ को गले लगाया ।

तभी भारत में आज अमन है ।

देश को न गीता चलाती, न कुरान चलाता

सुचारू ढंग से देश का संविधान चलाता ।

राष्ट्रीय ग्रंथ चलो बनाए संविधान को ।

यही बचाता सभी के जान, मान शान को ।

26 नवंबर का दिन बड़ा महान ।

संविधान… संविधान ग्रंथ ऐसा महान

जिसका गुण गाए सारा जहान ।

 


Back to top button