संविधान दिवस की बधाई | Onlinebulletin.in

©पवन कुमार, औरंगाबाद, बिहार
भीम जी तुझे शत -शत नमन ।
धन्य-धन्य हुआ तेरा जनम ।
ऊंच-नीच का भेद मिटाकर सबको सम अधिकार दिया ।
दयनीय स्थिति नारियों की थी,
आपने जीवन सुधार दिया ।
शिक्षित बनो संगठित
रहो फिर तुम संघर्ष करो ।
समाज एवं देश की
भलाई होगी इसी से,
नेक काम सहर्ष करो ।
कार्यपालिका, न्यायपालिका, व्यवस्थापिका में मिलो।
निभाओ अपनी भागीदारी ।
यह है हर नागरिक
की जिम्मेदारी ।
भीम जी की आशातीत
पढ़ाई और संघर्ष से
भारत को,
पवित्रतम ग्रंथ
संविधान मिला ।
तभी प्रत्येक जन के मुख पर
खुशियों का फूल खिला ।।