पर्यावरण hariyaalee
©रामभरोस टोण्डे
परिचय– बिलासपुर, छत्तीसगढ़.
पर्यावरण है हम सब की जान ,
इसलिए करो इसका सम्मान ।
पर्यावरण का करो संरक्षण ,
तभी होगा जंगल हरा – भरा ।
तभी आएगी सुंदर हरियाली ,
जब होगी पेड़ पौधे की रखवाली।
चलो इस धरती को रहने योग्य बनायें ,
मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाये
कुदरत बस एक आईना है ,
पेड़ ही हमारे सच्चे मित्र है ।
पेड़ कहे मुझको मत काँटो ,
काटने वाले को तुम अब डाँटो ।
पेड़ लगाओं देश बचाओं ,
पेड़ लगाओं जीवन बचाओ ।
पेड़ पौधे को मत करो नष्ट ,
साँस लेने में होगा कष्ट हमें ।
जीवन को खुशहाल बनाओ ,
जन-जन को अब होश में लाना है ।
पर्यावरण को अब हमें बचाना है ,
पृथ्वी को हरा और साफ रखना है ।
Rambharos Tonde
Greenery
Environment is the life of all of us,
So respect it.
protect the environment,
Only then will the forest be green.
Only then will the beautiful greenery come,
When will the tree be taken care of.
Let’s make this earth habitable
celebrate world environment day together
Nature is just a mirror
Trees are our true friends.
The tree says don’t thorn me,
Now you scold the one who cut.
Save the country by planting trees
Plant trees save lives.
don’t destroy the trees
We will have trouble in breathing.
make life happy,
Now people have to be brought to their senses.
Now we have to save the environment
The earth has to be kept green and clean.