होम्योपैथी चिकित्सा | ऑनलाइन बुलेटिन
©नीलोफ़र फ़ारूक़ी तौसीफ़
परिचय– मुंबई, आईटी सॉफ्टवेयर इंजीनियर
चिकित्सा जगत में होमियोपैथी ने अपना झंडा लहराया।
आयुर्वेद, ऐलोपैथी, प्रकृतिक को अपने समान पाया।
जमर्न मूल निवासी ईसाई फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन
जनक बनकर कई बीमारियों से दिलाया सभी को चैन।
भले ही होमियोपैथी का असर धीरे-धीरे होता है ।
पर रोगों को जड़ से दूर भगाने में माहिर होता है।
ख़ास बात इसकी, साईड इफ़ेक्ट इसका नहीं होता।
एक बीमारी के इलाज का असर से दूजा नहीं होता।
लहसुन, अदरक, प्याज़ और खट्टा को त्याग करो।
होमियोपैथी का होता असर, चिकित्सा पे विश्वास करो।