.

सतनाम भवन तोड़े जाने के विरोध में मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री के नाम मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहिरे को सौंपा ज्ञापन | newsforum

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला अंतर्गत धरमपुरा में सतनामी समाज के सामाजिक भवन को तोड़े जाने के विरोध में मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री के नाम से मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहिरे को ज्ञापन सौंपा।

मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने गहरी आपत्ति जताते हुए घटना की कड़ी निंदा की है। वहीं भवन को तोड़े जाने का विरोध करने पर समाज के लोगों की गिरफ्तारी को लेकर सर्व समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

 

मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेडी़ ने ज्ञापन सौंपकर इसका विरोध करते हुए शासन से मांग किया कि वहां भव्य गुरुद्वारा का निर्माण करें, नहीं तो सतनामी समाज उग्र आंदोलन को मजबूर होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन होगी।

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी के अध्यक्ष सुखराम खुटे, सचिव समेलाल पुरेना, राज पंडित महिलांगे, बुंदराम जांगड़े, अमेश काठले, अशोक खुटे, महेश मनहर, ललित टण्डन, छोटे लाल मधुकर, छोटू मधुकर, चंद राम, उपाध्यक्ष संजय बंजारे, मनोज टण्डन, उपाध्यक्ष दीपक बंजारे, टीके काठले, धमेन्द्र टण्डन, परमानंद बंजारे, सहसचिव व्यास नरायण घृतलहरे, सुखसागर सोनवानी, विमलकांत, लक्ष्मीकांत, दिनेश पाटले, जयेन्द्र पाटले, मनोज सोनी बालकवि आदि उपस्थित थे।

 

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट

दलित मुक्ति का शंखनाद है ‘सुलगते शब्द’ : डॉ. विवेक शंकर | newsforum
READ

Back to top button