.

मध्यप्रदेश राज्यसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की जुगलबंदी, कहा- हमेशा रहेगा आशीर्वाद | newsforum

नई दिल्ली | राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान 4 फरवरी को कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह एक-दूसरे से अलग ही अंदाज में रोचक तरीके से बातें करते दिखे।

 

बीजेपी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि सुधार के मसले को लेकर कांग्रेस पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया के ठीक बाद भाषण देने उठे कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधियाजी को बधाई। मैं आपको बधाई देता हूं, जितने अच्छे ढंग से आप यूपीए के कार्यकाल के दौरान यूपीए का पक्ष सदन में रखते थे, आज आपने बीजेपी का पक्ष सदन में रखा है।

 

वाह जी महाराज वाह ! इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह सब आपका {दिग्विजय सिंह} आशीर्वाद है। इस पर दिग्विजय सिंह बोले- हमारा आशीर्वाद आपके {ज्योतिरादित्य सिंधिया} साथ था और आगे भी रहेगा।

मोर अंगना गोंदा फुल | newsforum
READ

Back to top button