.

संविधान दिवस | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©आर.पी.आनंद (शिक्षक)

परिचय- गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


 

 

समतावादी भारत में संविधान अमर रहेगा,

जोड़- तोड़ की नीति में हमेशा समर रहेगा ।

 

नवम्बर माह उनचास में शोभा बना सभा का,

नीति नियामक बाबा का सदा असर रहेगा ।

 

समता दिवस उल्लास से प्रभुता के सम्मान में ,

सदा जगमग सारे देश में आठों पहर रहेगा।

 

सबके लिए बराबरी का क़ानून बना है जिसमें,

फिर कविता के आलोक में श्रेष्ठ बहर रहेगा ।

 

धारा, भाग, अनुसूची में बंटा हुआ विधान है ,

प्रस्तावना के रूप में सबका इक सफर रहेगा।

 

भारत का कानून बना ज्ञान दिवस हमारा है,

गणतंत्र की धड़कन का सतत बसर रहेगा ।

 

लोकनीति के नायक भिवा के अथक श्रम से ,

साल दो माह ग्यारह दिन अट्ठारह अजर रहेगा ।

 

नव अम्बर हो 26 को,’आनंद’, मंगल देश में ,

संविधान दिवस त्योहारों में सबसे प्रखर रहेगा ।

 

ये भी पढ़ें :

भीम के वंशज | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button