एक दिन जरूर आएगा उजियारा | Newsforum

©गणेन्द्र लाल भारिया, शिक्षक, कोरबा, छत्तीसगढ़
जीवन में अभी छाया हुआ है अंधेरा,
हौसला रख बुलंद इस समय
एक दिन जरूर आएगा उजियारा ।
कुछ समय में टूट जाएगा अंहकार
बस थोड़ा-बहुत रख सबल
क्षितिज से अब हट जाएगा अंधकार ।
तिमिर कब तक करेगा शासन
अब तो होगा ही संसार में सबेरा।
संघर्ष में गुजर गए अब तक दो साल,
कितना सहेगा मानव बंदिश
अब हट जाएगा समय से काल।
सम खा थम कर रह घर पर
कब तक रहेगा तम का बसेरा।
मन को रख कठोर धैर्य न टूटे
दया मया का हो गठबंधन
सगे संबंधियों का साथ न छूटे।
पलकें खोल कर सामने तो देख
काल छोड़कर भाग रही अपनी डेरा।