.

Life A Journey | जीवन एक सफर….

©पूनम सुलाने-सिंगल

परिचय- मुंबई, महाराष्ट्र.


 

Life A Journey | We all have traveled some time or the other in our life, as we all know that before going on a long journey, we definitely confirm our seat, but who will sit on the seat around us and from where to where? We come to know this thing only after sitting on our seat, before that we can only guess, in the same way our seat gets confirmed before our birth.(Life A Journey)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : हम सभी ने अपने जीवन में कभी ना कभी कोई ना कोई सफर तो किया ही है जैसे कि हम सब जानते है किसी लंबे सफर पर निकलने से पहिले अपनी सीट जरूर कन्फ़र्म करा लेते है मगर हमारे आसपास की सीट पर कौन कहाँ से बैठकर कहाँ तक जाने वाला है यह बात हमें अपने सीट पर बैठने के बाद ही पता चलती है उससे पहले हम केवल अंदाजा लगा सकते है ठीक उसी तरह हमारे जन्म से पहले हमारी सीट कन्फर्म हो जाती है।(Life A Journey)

 

मगर, हमारे जीवन के सफर में कितना दुख और कितना सुख हमारे साथ चलने वाला है यह बात केवल हमारा वर्तमान ही बता सकता है जैसे कि,,गाडी मे बैठने के बाद हमे हमारे साथ सफ़र करने वाले लोगो का पता चल जाता है अगर उनका स्वभाव हमारे मनस्थिती जैसा है तो हमारा सफर आनंदमय हो जाता है। ठीक उसीके विपरीत अगर सामने वाले का व्यवहार रहा तो, हमारा पुरा सफ़र एक दुसरे से शिकायत करने में ही निकल जाता है।(Life A Journey)

 

ठीक उसी तरह अगर हमारा पुरा जीवन जैसे हम चाहते है वैसे ही बिना किसी रुकावट चलता रहा तो हम सोचते है जीवन कितना सुंदर है। मगर यहाँ भी अगर अचानक से कोई ऐसी घटना घट जायें जिसका विचार शायद हमने किया भी ना हो।तब अचानक से जीवन का रंग ही कुछ अलग बदल जाता है मगर,हमें हमेशा एक बात याद रखना ज़रूरी है कि, (Life A Journey)

 

सफर के दौरान मिला हुआ हर एक व्यक्ती चाहे वो कितना भी अच्छा हो या बुरा वो उसकी मंजिल आते ही उतर जाता है ठीक उसी तरह हमारे जीवन के सफर मे सुख दुःख केवल हमारे हमसफर है एक एक करके आते जाते रहेंगे। इसलिए हमारा ध्यान केवल हमारे सफर को कैसे यादगार बनाया जाए इसके उपर होना ज्यादा जरुरी है क्योंकि,, यह जीवन एक खूबसूरत सफर है।(Life A Journey)

 

उसका पूरा मजा लीजिए।

 

क्या पता कब किसकी मंजिल आ जाए।

“शिकायते बहुत हो गई है जिंदगी से

थोडी मोहब्बत भी करना सीख लिजिए।

क्या पता कब रुट चला जाए ये खूबसूरत पल

थांब कर इसे जी भर के जीना सीख लीजिए।”(Life A Journey)

 

? सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

औधोगिक प्रशिक्षण अधिकारी के 930 पदों पर सीधी भर्ती | Jharkhand ITI Training Officer Bharti 2023


Back to top button