.

महानदी | Onlinebulletin.in

©भारती नंदनी, मस्तूरी, बिलासपुर, छत्तीसगढ़


 

 

महानदी महानदी

तुम हो कितने महान

निकलती हो धमतरी के

सिहावा पर्वत से

जाकर मिलती हो

बंगाल की खाड़ी में

छत्तीसगढ़ की हो

सबसे बड़ी नदी

तुम्हारे किनारे बसते हैं

अनेक शहर जैसे

राजीम और शिवरीनारायण

तुममें समाहित होती है

ममता की छांव

आकर मिलती है

कई बड़ी नदियां

संगम जहां को कहते हैं

छत्तीसगढ़ का प्रयाग और

गुप्त प्रयाग भी बनाती हो

कहलाती हो छत्तीसगढ़ की

जीवनदायिनी नदी तुम

तुमसे बनी है

गंगरेल और रुद्री नवागांव बांध

और उड़ीसा में बनाती हो

हीराकुंड बांध

जो है किसानों के लिए वरदान

महानदी महानदी

तुम हो कितने महान

जय भारत जय छत्तीसगढ़

बापूजी | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

Related Articles

Back to top button