आदमी …

©डॉ. संतराम आर्य, वरिष्ठ साहित्यकार, नई दिल्ली
परिचय : जन्म 14 फरवरी, 1938, रोहतक।
रोते को हंसाने वाला
कौन था …
गुमशुदा को घर तक पहुंचाने वाला
कौन था …
बूढ़े को सड़क पार कराने वाला
कौन था …
भूखे को रोटी खिलाने वाला
कौन था …
अर्थी को शमशान ले जाने वाला
कौन था …
इस बदबू से बचाने वाला
कौन था …
भगवान, अल्लाह, गॉड थे या
पीर पैगंबर
इनमें से कोई नहीं थे
आदमी के काम आया
आदमी
है सबका सहारा आदमी
काश हम सब संतराम
सहित
बन जाए ऐसे आदमी …