.

आम की पत्तियों से बालों को बनाएं नैचुरली काला, ऐसे करें इस्तेमाल | Mango leaves benefits

Mango leaves benefits : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | If you want to control your graying hair, then you can adopt the recipe of mango leaves. Its leaves have properties that will help you in giving natural black color to hair. It will not only make your hair black but also stop hair fall, spillant, so let’s know how to use these leaves in hair.(Mango leaves benefits)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप अपने सफेद होते बालों पर लगाम लगाना चाहती हैं तो फिर आम के पत्तों वाला नुस्खा अपना सकते हैं. इसकी पत्तियों में ऐसे गुण होते हैं जो बालों को नेचुरल ब्लैक कलर देने में आपकी मदद करेंगे. ये ना सिर्फ आपके बालों को काला करेंगे बल्कि हेयर फॉल (hair fall), स्पिल्टेंट पर रोक लगाएंगे तो चलिए जानते हैं, कैसे इन पत्तों का प्रयोग करना है बालों में इसके बारे में. (Mango leaves benefits)

 

कैसे करें इन पत्तों को बालों में अप्लाई

 

असल में आम के पत्तों में विटामिन ए (vitamin a), सी (vitamin c) भरपूर मात्रा में होती है. जो बालों के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में शामिल है. यह पत्ता कोलेजन (collagen) बढ़ाने में भी मदद करता है जो बाल और स्किन दोनों के लिए अच्छा माना जाता है. आम के पत्तों का पेस्ट आप बालों में लगा लेती हैं तो इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. इससे बाल के पोषक तत्वों की अवशोषण क्षमता बेहतर होती है. आम के पत्तों में मौजूद कंपाउंड बालों को काला करने में बहुत मददगार साबित होते हैं. (Mango leaves benefits)

 

इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों का झड़ना कम करते हैं. ये स्कैल्प को टाइट करने में मददगार होते हैं. इससे बाल की ग्रोथ अच्छी होती है. आप आम का हेयर मास्क बनाने के लिए 15 से 20 आम की पत्तियां लीजिए, फिर उसे मिक्सी में अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लीजिए अब इसमें एक चम्मच आंवला पाउडर और दही मिला लीजिए. अब आपका हेयर मास्क तैयार है. आप अब इसे बालों में अप्लाई कर लीजिए और आधे घंटे बाद बाल को धो लीजिए. इस नुस्खे को आप हफ्ते में एक दिन अप्लाई कर लेते हैं तो बाल की सेहत में सुधार होने लगेगा. (Mango leaves benefits)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Mango leaves benefits

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Mango leaves benefits)

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

हेयर फॉल और रूखे बालों से हैं परेशान, आज ही घर पर बनाए नेचुरल हेयर पैक, दूर होगी सारी समस्याएं, यहां देखें तरीका | Natural Hair Mask

 


Back to top button