शिक्षा के साथ खिलवाड़ | newsforum

©नीरज सिंह कर्दम, बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश
कोरोना के नाम पर
शिक्षा के साथ
हो रहा है खिलवाड़,
शिक्षालय अब बोल उठे हैं
कब तक होगा विश्वासघात ।
चुनावी रैलियों में,
कुंभ मेले के दर्शन में
स्नान कर रही भीड़ पर
कोरोना का कहर नहीं,
केवल और केवल
शिक्षा को निशाना बनाकर
कोरोना का बहाना बनाकर
विद्यालय बंद किए जा रहे हैं ।
विद्यालयों से शिक्षित होकर
उठतीं हैं आवाजें
हकीकत की,
सम्मान और अधिकार की ।
धार्मिक स्थलों पर लग रही भीड़ पर
कोरोना कहर नहीं बरपाता है,
चुनावी रैलियों में कोरोना
फटक भी नहीं पा रहा है ।
विद्यालयों में कोरोना
काल बन रहा है ।
कोरोना की आड़ में
भविष्य के साथ
हो रहा है खिलवाड़ ।