.

Maan मां

©सुरभि श्रीवास्तव

परिचय– फतेहपुर उत्तर प्रदेश


 

मां वो शब्द है जिस पर

जितना लिखा जाए वो कम है ,

मां के आंचल में दुनिया का

हर गम कम है।

सुबह शाम बस तेरा नाम,

भगवान का दर्जा भी

तेरे आगे कम है ।

सारे जहां की दौलत भी,

तेरे आशीर्वाद से कम है ।

किसी ने ठीक ही कहा है,

मां अगर मेरी किस्मत को

लिखने का हक़ तुझे होता ,

तो मेरी ज़िंदगी में

कोई गम न होता ।।

तेरी दी हुई सीख से

ज़िंदगी चल रही है ,

मैं जो नाम कर रही हूं,

ये तेरी ही सिखाई लीक है ।

तू जहां भी हो,

दुआएं तेरी मेरे साथ ही हैं।

रब की रहमत की

सूरत शायद तेरी जैसी होगी ।

तप्त जीवन – धरा को जो शीतल कर दे,

तेरी मेहरबानियां

बादलों में छिपी बारिश जैसी होगी ।

 


 

मां Maan

 

mother is the word on which
The less that is written, the less
of the world in mother’s lap
Every bit is less.
Morning and evening just your name,
status of god
There is less ahead of you.
Wherever all the wealth too,
less than your blessings.
someone rightly said,
mother if my luck
You had the right to write
so in my life
There was no sorrow.
from your lessons
life goes on,
The name I’m calling

This is your teaching leak.
wherever you are,
Your prayers are with me.
Lord’s mercy
Appearance will probably be like yours.
Hot life – the one who cools the earth,
your mercy
It will be like rain hidden in the clouds.


Back to top button