.

फोटो हो गया है आदमी photo ho gaya hai aadamee

©कुमार अविनाश केसर

परिचय– मुजफ्फरपुर, बिहार


 

जानवर भी है परेशाँ आदमी की फितरतों से,

कौन जाने जानवर ही हो गया है आदमी!

 

रास्ते पर चल रहा है मखमली चेहरा लिए वह,

खुद ही खुद का पैरहन अब हो गया है आदमी!

 

ये शोहरतों का पेड़ उगाये बैठा है माथे पर,

इंसानियत की लाश में अब खो गया है आदमी!

 

रास्ते पर कल सुबह मारा गया एक राहगीर,

सेल्फियों के साथ, फोटो हो गया है आदमी!

 

खुदा जाने किस तरह से गुज़र होगा इस शहर में,

कान में ढक्कन लगा के सो गया है आदमी!

 


 

photo is done man

 

Even the animal is troubled by the nature of man,
Who knows man has become an animal!

He is walking on the way with a velvet face,
Man has become his own footing now!

This tree of fame is growing on the forehead,
Man is now lost in the corpse of humanity!

A passerby was killed on the way yesterday morning,
With selfies, the photo is done man!

God knows how it will pass in this city,
The man has fallen asleep with a lid on his ear!


Back to top button