.

मानसून में पीएं ये 5 तरह की चाय, सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, शरीर को मिलेगी नई उर्जा | Healthy Teas For Rainy Season

Healthy Teas For Rainy Season : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Drinking tea in rainy season is considered very beneficial for health. Consuming limited amounts of tea on a regular basis can save you from many problems. There are many types of tea and each can have different benefits. Tea makes people feel comfortable and full of energy in rainy season. In this season, tea also keeps your body temperature stable. Consuming tea is beneficial for health in many ways.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बरसात में चाय पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. नियमित रूप से सीमित मात्रा में चाय का सेवन कई तरह की परेशानियों से बचा सकती है. चाय कई तरह की होती हैं और हर किसी के अलग फायदे हो सकते हैं. बरसात में चाय लोगों को आरामदायक और एनर्जी से भरपूर महसूस कराती है. इस मौसम में चाय आपके शरीर के तापमान को भी स्थिर रखती है. चाय का सेवन कई तरहों से स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है. (Healthy Teas For Rainy Season)

 

आज आपको बता रहे हैं कि बारिश के मौसम में कौन सी चाय सेहत के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी साबित हो सकती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बारिश के मौसम में चाय कई परेशानियों से राहत दिला सकती है. चाय मौसम से जुड़ी एलर्जी और सर्दी-जुकाम से बचाने में मदद करती है. मानसून के दौरान चाय पीने से आप तरोताजा महसूस करते हैं और आपकी थकान मिनटों में दूर हो जाती है. (Healthy Teas For Rainy Season)

 

अदरक, पिपरमेंट, तुलसी की चाय आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूती प्रदान करती है. ये सभी चाय आपको स्वस्थ रखने में मदद कर सकती हैं. इन चाय में मौजूद पोषक तत्व आपको बीमारियों से बचाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं. हालांकि चाय का सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. (Healthy Teas For Rainy Season)

 

बारिश में कमाल के फायदे देती हैं 5 चाय

 

अदरक की चाय (Ginger Tea) –

 

बारिश के मौसम के लिए सबसे अच्छे पेय पदार्थों में से एक है अदरक की चाय. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अदरक की चाय एलर्जी को कम करने, गला साफ करने और सामान्य सर्दी का इलाज करने में मदद करती है. मानसून के दौरान पेट से संबंधित समस्याएं अक्सर देखने को मिलती हैं, लेकिन अदरक की चाय अवशोषण और पाचन में मदद कर सकती है. इससे डाइजेस्टिव सिस्टम बूस्ट हो सकता है. (Healthy Teas For Rainy Season)

 

कैमोमाइल चाय (Chamomile Tea) –

 

कैमोमाइल चाय को सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है. यह चाय एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल दोनों गुणों से भरपूर मानी जाती है, जो बरसात के मौसम में विशेष रूप से सेहत के लिए फायदेमंद होती है. यह मौसम त्वचा की गंभीर समस्याओं के साथ-साथ सर्दी, फ्लू, वायरल संक्रमण जैसी कई संक्रामक बीमारियों को भी लाता है, जिससे यह चाय बचाव करने में मदद करती है. (Healthy Teas For Rainy Season)

 

पेपरमिंट की चाय (Peppermint Tea) –

 

पेपरमिंट की पत्तियों में मेन्थॉल, मेन्थोन और लिमोनेन सहित कई आवश्यक तेल होते हैं, जो सेहत के लिए लाभकारी हो सकते हैं. पेपरमिंट की चाय का सेवन पेट की समस्याओं को कम करने के अलावा सिरदर्द, बंद नाक और मौसमी एलर्जी से राहत दिलाने में मदद करता है. यह चाय मूड को तरोताजा रखने में मदद करती है. (Healthy Teas For Rainy Season)

 

ग्नी टी (Green Tea) –

 

ग्रीन टी के कई स्वास्थ्य लाभ हैं. इस चाय की हाई एंटीऑक्सीडेंट सामग्री हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन करती है. इससे इम्यून सिस्टम मजबूत हो सकता है. मानसून के मौसम में इम्यूनिटी बढ़ने से कई तरह के संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है. ग्रीन टी हमारे शरीर से टॉक्सिक एलीमेंट्स को बाहर निकालने में मदद करती है. यह वेट लॉस में भी काफी मददगार मानी जाती है. (Healthy Teas For Rainy Season)

 

तुलसी की चाय (Basil Tea) –

 

तुलसी में कई औषधीय गुण होते हैं. तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल सदियों से बीमारियों के इलाज में होता रहा है. इनका उपयोग चाय बनाने में किया जाता है. तुलसी के पत्तों की चाय पीने से तनाव, चिंता और डिप्रेशन के साथ-साथ सिरदर्द, सर्दी और खांसी से राहत मिल सकती है. तुलसी की चाय में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है. इस चाय को पीने से इम्यूनिटी, पाचन और त्वचा को लाभ होता है. (Healthy Teas For Rainy Season)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Healthy Teas For Rainy Season

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

मनुष्य जीवन दुर्लभ है. हम धन्य है कि Lord Buddha का धम्म मिला…

 


Back to top button