.

ऑनलाइन बुलेटिन : 16 साल की लड़की का बड़ा कारनामा ! कंप्यूटर सीख खड़ी कर डाली 100 करोड़ की कंपनी, मेरिकन को भी छोड़ा पीछे | Success Story

Success Story : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | At the age of 16, children study in 10th class but Pranjali has set up a company worth Rs 100 crore at this age. People may not be able to digest this but it is true. A 16-year-old Indian girl named Pranjali has taken the technology industry by storm with her AI startup, Delv.AI. Pranjali took the Artificial Intelligence technology which the world is afraid of as a big opportunity.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : 16 साल की उम्र में बच्चे 10वीं क्लास की में पढ़ते हैं लेकिन प्रांजलि ने इस उम्र में 100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी. ये बात शायद लोगों को हजम नहीं हो पाए लेकिन सच है. प्रांजलि नाम की 16 वर्षीय भारतीय लड़की ने अपने एआई स्टार्टअप, Delv.AI से टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में धूम मचा दी है. जिस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से दुनिया डर रही है उसे प्रांजलि ने बड़े मौके के तौर पर लिया. (Success Story)

 

 

खुद प्रांजलि ने अमेरिका में मियामी टेक वीक प्रोग्राम में यह खुलासा किया. प्रांजलि ने कहा, ” मैंने जनवरी 2022 में अपना बिजनेस शुरू किया और लगभग 3.7 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त करने में सफल रही.

 

क्या करती है प्रांजलि की कंपनी :

 

प्रांजलि के अनुसार, Delv.AI का मुख्य लक्ष्य इंटरनेट संसाधनों के लगातार बढ़ते चलन और दुनियाभर में उपलब्ध विशिष्ट जानकारी को शीघ्रता से खोजने में शिक्षकों व लोगों की सहायता करना है. इस बिजनेस मॉडल को लेकर प्रांजलि की कंपनी Delv.AI को $450,000 (लगभग 3.7 करोड़ रुपये) फंड मिला है. वर्तमान में कंपनी की नेटवर्थ $12 मिलियन (लगभग 100 करोड़ रुपये) है. (Success Story)

 

महज 16 साल की उम्र में प्रांजलि ने अपनी कंपनी में 10 लोगों को रोजगार दिया है. वे अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए कोडिंग से लेकर ऑपरेशन और कस्टमर सर्विस तक, Delv.AI में कई मोर्चों पर काम संभालती हैं.

 

आखिर कैसे मिली इतनी बड़ी कामयाबी :

 

16 साल की उम्र में 100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर देना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है इसलिए लोगों के मन यह सवाल जरूर होगा कि आखिर प्रांजलि ने ये मकाम कैसे हासिल कर लिया. दरअसल बचपन से ही प्रांजलि टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत जुनूनी थीं. इसका क्रेडिट उनके पिता को भी जाता है, जिन्होंने कम उम्र में प्रांजलि को कंप्यूटर साइंस के बारे में बताया. प्रांजलि ने 7 साल की छोटी-सी उम्र में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करना शुरू कर दी. (Success Story)

 

महज 13 साल की उम्र में प्रांजलि फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी इंटर्नशिप के लिए पहुंचीं. यहां प्रांजलि ने मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स पर काम किया. इस दौरान प्रांजलि ने डेटा पर काफी रिसर्च की और यहीं से उसे यह अहसास हुआ कि कैसे एआई के जरिए प्रॉबल्म को सॉल्व किया जा सकता है. इसके बाद प्रांजलि ने Delv.AI की नींव रखी. (Success Story)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Success Story

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : आपको भी है गठिया रोग तो हो जाएं सतर्क! इन बातों की रखें सावधानी, जानें कारण, लक्षण और इलाज | World Arthritis Day


Back to top button