.

ऑनलाइन बुलेटिन : हेयर फॉल के ये हैं 5 सबसे बड़े कारण, इस तरह का खाना बढ़ाता है हेयर फॉल, बाल झड़ने का है मुख्य कारण | Hair Fall

Reason For Hair Fall : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Hair fall or hair breakage troubles millions of people around the world, which is a matter of concern. As the hair grows, it becomes weak and then it starts falling easily. When broken hair is visible on the pillow as soon as you wake up in the morning, in the bathroom after bathing, or while combing your hair, then the fear of baldness starts troubling you. Many people face a lot of embarrassment and low confidence because of this. Let us know what are the 5 biggest reasons for hair fall and how we can get rid of this problem.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बालों का झड़ना या बालों का टूटना, दुनिया भर के करोड़ों लोगों को परेशान करता है, जो एक चिंता का विषय है. बाल पलते होकर कमजोर होने लगते हैं फिर ये आसानी से गिरने लगते हैं. सुबह उठते ही तकिए पर, नहाने के बाद बाथरूम में, बाल में कंघी करते वक्त जब टूटे बाल नजर आते हैं तो गंजेपन का डर सताने लगता है. कई लोगों को इसकी वजह से काफी शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस का सामना करते हैं. आइए जानते हैं कि हेयर फॉल की 5 सबसे बड़ी वजह क्या है और इस परेशानी से कैसे निजात पाया जा सकता है. (Reason For Hair Fall)

 

बाल झड़ने की 5 बड़ी वजहें

 

1. पोषक तत्वों की कमी

 

बालों को विटामिन ई, विटामिन डी, प्रोटीन समेत कई तरह के पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है. अगर इनकी कमी हो जाए तो बाल झड़ने लगते हैं.

 

2. केमिकल और हीट ट्रीटमेंट

 

आजकल हम बालों को सुंदर और अट्रैक्टिव बनाने के लिए केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट और हीट ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, इससे थोड़े देर के लिए तो फायदा हो जाता है, लेकिन लॉन्ग ट्रम में नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. (Reason For Hair Fall)

 

3. हार्मोनल चेंजेज

 

महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह के हार्मोनल चेंजेज का सामना करना पड़ता है जिसके कारण बाल झड़ने या टूटने की शिकायत हो सकती है.

 

4. हार्मोनल इंम्बैलेंस

 

कुछ लोग हाइपोथायरायडिज्म यानी थायराइड कम होने के शिकार हो जाते है, इसके अलावा कई महिलाएं पीसीओएस का सामना करती है. ऐसे हार्मोनल इंम्बैलेंस की वजह से बाल कमजोर हो जाते हैं.(Reason For Hair Fall)

 

5. ऑटोइम्यून डिजीज

 

अगर आप कई तरह की ऑटोइम्यून डिजीज का सामना कर रहे हैं तो इसका असर आपके बालों की ग्रोथ और मजबूती पर पड़ सकता है. (Reason For Hair Fall)

 

बालों को टूटने से कैसे बचाएं

 

1. हेल्दी डाइट लें

 

बालों के लिए आयरन जरूरी है, इशके लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, सीड्स और नट्स खाएं. प्रोटीन पाने के लिए आर चिकन, सीफूड्स, दाल, सोयाबीन खाएं. विटामिन ई के लिए सूरजमुखी का बीज, अंडे, एवोकाडो का सेवन करें

 

2. बालों को धूप दिखाएं

 

बालों के लिए विटामिन डी की भी जरूरत पड़ती है, इसको पाने के लिए आपको सनलाइट जरूरी है. आप सुबह की धूप में जरूर बैठें. इससे बालों को मजबूती मिलेगी. हालांकि तेज धूप और पॉल्यूशन से बालों को जरूर बचाएं. (Reason For Hair Fall)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Hair Fall

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बर्बादी का आगाज किए…

 


Back to top button