.

ऑनलाइन बुलेटिन : जमीन के नीचे उगने वाली ये चीज है अमृत, ब्लड शुगर करे कंट्रोल, शारीर में बूस्ट होगी इम्यूनिटी, इन बिमारियों से मिलेगी राहत | Surprising Benefits of Taro Root

Arbi ke fayde: नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Many types of vegetables grow under the ground, one of them is Taro. Arbi is not only delicious but also benefits health in many ways. Talking about the nutrients present in colocasia, it is rich in carbohydrates, fibre, folate, vitamins, potassium, calcium, iron, magnesium and phosphorus. Nutritionist Lavneet Batra has shared a post on her Instagram regarding the benefits of taro. Let us know what are the health benefits of eating Arbi.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जमीन के नीचे कई तरह की सब्जियां उगती हैं, उन्हीं में से एक है अरबी (Taro). अरबी ना सिर्फ स्वादिष्ट होती है, बल्कि सेहत को भी कई तरह से फायदा पहुंचाती है. अरबी में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, फोलेट, विटामिंस, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस की मात्रा भरपूर होती है. न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर अरबी के फायदों को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. आइए जानते हैं अरबी खाने से सेहत (Arbi) को क्या-क्या लाभ होते हैं. (Surprising Benefits of Taro Root)

 

अरबी ब्लड शुगर लेवल करे कंट्रोल-

 

जब आप अरबी का सेवन करते हैं तो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. अरब की सब्जी में स्टार्च भरपूर होता है. इसमें दो प्रकार के कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो रक्त शर्करा को मैनेज करने में फायदेमंद होते हैं. फाइबर और रेसिस्टेंट स्टार्च पाचन को धीमा करने में मदद करते हैं. इस प्रकार भोजन करने के बाद अधिक मात्रा में शुगर लेवल को बढ़ने से रोकता है. (Surprising Benefits of Taro Root)

 

अरबी एंटी-कैंसर प्रॉपर्टीज से भरपूर-

 

अरबी के सेवन से आप कई तरह के कैंसर से बचे रह सकते हैं. दरअसल, इसमें एंटी-कैंसर प्रॉपर्टीज होती हैं, जो कैंसर की कोशिकाओं को शरीर में डेवलप होने से रोकती हैं. इसमें प्लांट-बेस्ड कम्मपाउंड पॉलीफेनॉल्स होता है, जो कई तरह के सेहत लाभ देता है. इस तरह से यह कैंसर के होने के जोखिम को भी कम करता है. मुख्य पॉलीफेनॉल्स जो अरबी में पाया जाता है, वे है क्वेरसेटिन. ये शरीर को फ्री रैडिकल डैमेज से बचाते हैं. यह कैंसर के रिस्क को बढ़ाता है.

 

अरबी पेट को रखे हेल्दी-

 

अरबी की सब्जी खाने से पेट की सेहत दुरुस्त रहती है. अरबी में मौजूद फाइबर और रेसिस्टेंट स्टार्च पेट में मौजूद बैक्टीरिया द्वारा फर्मेंट होते हैं, ताकि शॉर्ट-चेन फैटी एसिड का निर्माण कर सकें. ये कोलोन कैंसर, इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज से आपको बचाए रख सकते हैं. ऐसे में हल्दी का सेवन करना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. (Surprising Benefits of Taro Root)

 

अरबी आंखों को रखे हेल्दी-

 

अरबी में एंटीऑक्सीडेंच बीटा-कैरोटीन और क्रिप्टोजैनथिन होते हैं, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाते हैं. यह आंखों की सेहत को बूस्ट करते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट्स आंखों में मौजूद कोशिकाओं की उम्र को बढ़ने नहीं देते हैं, जिससे मोतियाबिंद और मैकुलर डिजनरेशन की समस्या से बचाव होता है. अरबी के नियमित सेवन से आंखों को लंबी उम्र तक स्वस्थ रख सकते हैं. (Surprising Benefits of Taro Root)

 

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल, इम्यूनिटी हो मजबूत-

 

यदि आपका रक्तचाप हाई रहता है तो आप अरबी का सेवन कर सकते हैं. इस सब्जी और इसके पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. विटामिन सी और ई से भरपूर अरबी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है. इसे आप डाइट में शामिल करके हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही इम्यूनिटी को मजबूत बनाकर कई गंभीर रोगों और इंफेक्शन से बचे रह सकते हैं. (Surprising Benefits of Taro Root)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Surprising Benefits of Taro Root

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : सुकन्या समृद्ध‍ि – पीपीएफ में पैसा लगाने वालों के लिए जरुरी खबर! आज ही निपटा ले ये जरुरीर काम, नहीं तो | Small Savings Schemes


Back to top button