.

राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम बोले- छत्तीसगढ़ बन गया भ्रष्टाचार का सिरमौर raajy sabha saansad raamavichaar netaam bole- chhatteesagadh ban gaya bhrashtaachaar ka siramaur

अंबिकापुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | राज्य सभा सांसद राम विचार नेताम ने कहा है कि प्रदेश में लूट तंत्र हावी है। जिस ब्यूरोक्रेट से जनता को आशा व उम्मीद होती है ऐसे पोस्ट को भी नीलाम किया जा रहा है। इसका प्रमाण हाल ही में पड़ी इनकम टैक्स की रेड है। राज्य सभा सांसद बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

 

श्री नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और एक नवोदित राज्य है। भाजपा ने भी यहां 15 वर्षों तक सरकार चलाया है लेकिन कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार का शिरमौर व अपराध का टापू बन गया है। यहां आए दिन अनाचार व महिलाओं से संबंधित आपराधिक घटनाएं हो रही है।

 

प्रदेश में दलालों के माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा रहा है और इसमें ब्यूरोक्रेट को भी नहीं छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश को इस कदर बदनाम कर दिया गया है कि अब दूसरे राज्यों में जाकर अपना परिचय देने में भी शर्मिंदगी होती है कि हम ऐसे राज्य से है। श्री नेताम ने कहा कि गांव-गरीब, किसान, मजदूरों का हक मारा जा रहा हैः उन्होंने हाल ही में जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा में हुई घटना को लेकर भी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना ने निर्भया काण्ड की याद को ताजा कर दिया है।

 

इस विभत्स घटना को प्रदेश की सरकार दबाने में लगी है। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, पूर्व मेयर प्रबोध मिंज, संतोष दास आदि मौजूद थे।

 

 

Rajya Sabha MP Ramvichar Netam said – Chhattisgarh has become the head of corruption

 

 

Ambikapur | [Chhattisgarh Bulletin] | Rajya Sabha MP Ram Vichar Netam has said that the loot system is dominating in the state. Such posts are also being auctioned by the bureaucrat from whom the public has hope and hope. The proof of this is the recent Income Tax raid. The Rajya Sabha MP was discussing with the journalists at the BJP office on Wednesday.

 

Shri Netam said that Chhattisgarh is a tribal dominated area and a budding state. BJP has also run the government here for 15 years, but in the Congress government, Chhattisgarh has become an island of corruption and crime. Incest and criminal incidents related to women are happening here every day.

 

Corruption is being done through touts in the state and bureaucrats have not been spared in this. He said that the state has been defamed to such an extent that now even visiting other states is ashamed to introduce ourselves that we belong to such a state. Shri Netam said that the rights of the village poor, farmers, laborers are being killed: He also condemned the recent incident in Akaltara of Janjgir Champa district and said that this incident has refreshed the memory of Nirbhaya case. .

 

The state government is trying to suppress this gruesome incident. During this, BJP State Spokesperson Anurag Singhdev, State President of BJP Backward Classes Morcha Akhilesh Soni, District President Lalan Pratap Singh, former MP Kamalbhan Singh, former Mayor Prabodh Minj, Santosh Das etc. were present.

 

 

बेटी की पढ़ाई के लिए मां ने स्कूल खोलने की हाईकोर्ट से लगायी गुहार betee kee padhaee ke lie maan ne skool kholane kee haeekort se lagaayee guhaar

 

 


Back to top button