.

AI की मदद से खेती में आने वाली है क्रांति, किसानों को होगा तगड़ा मुनाफा | Artificial Intelligence

ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | In today’s time, AI ie Artificial Intelligence has registered its presence in every field. Whether it is video, photo, content writing or any other field, AI is being used everywhere.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आज के वक्त में एआई यानी आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) ने हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर दी है। बात भले ही वीडियो की हो, फोटो की हो, कंटेंट राइटिंग की हो या किसी और फील्ड की हो, हर जगह एआई का इस्तेमाल होने लगा है।

 

यहां तक कई क्रिमिनल भी एआई का इस्तेमाल करते हैं। खेती (Agriculture) में भी एआई की मदद से बहुत कुछ किया (AI Use In Agriculture) जा सकता है और उस पर काम शुरू भी हो गया है। (Artificial Intelligence)

 

मौसम के पूर्वानुमान से लेकर पौधों को कब कितने खाद-पानी की जरूरत है, यह सब एआई की मदद से मुमकिन हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे खेती में एआई का इस्तेमाल कर के फायदा उठाया जा सकता है।

 

एआई का इस्तेमाल तमाम सेक्टर में डेटा एनालिसिस (Data Analysis) के लिए हो रहा है। खेती में भी एआई का इस्तेमाल कर के डेटा एनालिसिस की जा सकती है। इसके तहत मौसम, मिट्टी, पानी और तमाम तरह की टेक्नोनॉजी के असर को समझने में मदद मिलेगी।(Artificial Intelligence)

 

डेटा एनालिसिस के चलते किसान यह समझ सकेंगे कि उन्हें किस वक्त पर किस संसाधन का इस्तेमाल करना है और अपनी खेती के लिए कब क्या फैसला लेना है। पर्याप्त डेटा होने पर खेती के दौरान जब किसी सुधार की गुंजाइश हो, तो उसके हिसाब से सही फैसला लिया जा सकता है।(Artificial Intelligence)

 

इससे मौसम पूर्वानुमान को मिलेगा ही, मिट्टी की एनालिसिस, पानी का इस्तेमाल और किस तरह के बीज को चुनना है इन सबमें मदद मिलेगी। साथ ही कीटनाशक के इस्तेमाल से जुड़े फैसले भी आसानी से लिए जा सकेंगे।

 

स्वतंत्र और स्वचालित इस्तेमाल

 

एआई की मदद से स्वतंत्र और स्वचालित मशीनें (Independent and Automatic Machine) विकसित की जा सकती हैं। इन मशीनों की मदद से खेती के कई कामों को ऑटोमेटिक किया जा सकता है। इससे प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

इसमें कई तरह के सेंसर और उपकरणों की मदद भी ली जा सकती है, जिससे खेती में सिंचाई, खाद और कीटनाशक का उपयोग ऑटोमेटिक हो सकता है।(Artificial Intelligence)

 

एआई की मदद से अधिकतर चीजों ऑटोमेटिक हो जाएंगी तो आप खेत में समय और लेबर दोनों बचा सकते हैं, जिससे प्रोडक्शन भी बढ़ेगा और मुनाफा भी।

 

रोग और कीटनाशक प्रबंधन

 

खेती में हर किसान को सबसे ज्यादा डर रहा है रोगों या वायरस का। कई बार खेती में रोग दूसरा होता है, लेकिन उसे सही से समझ नहीं पाने की वजह से समय से उसका उपचार नहीं हो पाता है और नुकसान झेलना पड़ता है।

 

एआई की मदद से रोग से समय से पहचानना और उसके उचित इलाज को लागू करना आसान हो जाएगा। इससे खेती की सुरक्षा बढ़ेगी और नतीजा ये होगा कि प्रोडक्शन बढ़ेगा।(Artificial Intelligence)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Artificial Intelligence

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कभी बर्बाद नहीं होंगे देश के ये तीन बैंक, अब तो RBI ने भी लगा दी मुहर, देखे लिस्ट | RBI Banks List

 


Back to top button