.

कोविड पैन्डमिक के दौरान सोशल मीडिया | Newsforum

©प्रीति विश्वकर्मा, ‘वर्तिका’, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

परिचय- अवध विश्वविद्यालय से 2017 में बीएससी किया, कोचिंग क्लास का संचालन.


 

 

कोविड पैन्डॆमिक में, जब शिक्षक हुये बेरोजगार,

यू-ट्यूब पे कितने शिक्षक, पा रहे हैंa देखो रोजगार |

 

घर पर बैठॆ – बैठॆ बच्चे, आनलाइन ले रहे हैं क्लास ,

घर में जब यू कैद हुये, सोशल मीडिया बना निवास |

 

विविध प्रतिभायें निखरी, कोविड महामारी के दौरान,

भिन्न भिन्न कलायें बिखरी, पाया प्रति व्यक्ति सम्मान |

 

आरोग्य सेतु, कोविड योद्धा, कई एप का हुआ विकास,

कोविड जानकारी मिलें घर बैठे, करना पड़ॆ नहीं प्रयास |

 

चाहे टिकट निकलवानी हो, या भरना हो कोई फार्म,

बस घर बैठे बैठे हो जाता, अक्सर जल्दी से सब काम |

 

अभिन्न अंग बना मीडिया, इससे जुड़े विविध व्यवसाय,

अमाज़ोन से शापिंग हो जाये, चाहे प्रातः हो या साय ||

 

हर क्षॆत्र में फ़ैल गया ये, इंटरनेट बना हुआ आधार |

बहीखाता का गया जवाना, ई – बुक से होता व्यापार ||

 

सोशल मीडिया अति महत्व, इससे जीवन सुगम बना |

नयी – नयी तकनीकि शिक्षायें, सीखने का आधार बना ||


Check Also
Close
Back to top button