.

शिक्षा का केंद्र बना व्यापार का केंद्र, रातों-रात बंद कर दिया गया छत्तीसगढ़ का ये स्कूल, सैंकड़ों बच्चों का भविष्य खतरे में, देखिये कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं | CG NEWS

CG NEWS : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | People consider the center of education (school) as the temple of education, but if this center of education becomes the center of business, then the dream of economically weak parents to teach their children in a good school is broken. Yes, one such case has come to the fore from Mahasamund district. Where Dream India School taught for a few years by taking admission of children under Right to Education (RTE) and this year all of a sudden the school management changed the name of the school and asked the parents to collect the fees, then the parents faced difficulties. . Where the parents are now pleading with the District Education Officer. At the same time, the top officials of the education department are citing the rules. (CG NEWS)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : शिक्षा का केंद्र (स्कूल) को लोग शिक्षा का मंदिर मानते है पर ये ही शिक्षा का केंद्र अगर व्यापार का केंद्र बन जाये तो आर्थिक रूप से कमजोर पालकों का सपना अच्छे स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने का टूट जाता है. (CG NEWS)

 

जी हां, ऐसा ही एक मामला महासमुंद जिले से सामने आया है. जहां ड्रीम इंडिया स्कूल ने राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत बच्चों का एडमिशन लेकर कुछ सालों तक पढ़ाया और इस वर्ष एकाएक स्कूल प्रबंधन ने स्कूल का नाम बदल दिया और पालकों से फीस जमा करने की बात कही तो पालकों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गयी. (CG NEWS)

 

जहां पालक अब जिला शिक्षा अधिकारी से गुहार लगा रहे है. वहीं शिक्षा विभाग के आला अधिकारी नियमों का हवाला दे रहे है. नया भारत की खबर के मुताबिक महासमुंद मुख्यालय में करीब सात-आठ वर्षों से इंडिया स्कूल संचालित है. जिसमें शासन की महत्वाकांक्षी योजना राइट टू एजुकेशन के तहत भी सैकड़ों बच्चों का एडमिशन हुआ है. वर्ष 2023-24 सत्र के लिए स्कूल प्रबंधन ने पालकों के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा..(CG NEWS)

 

मैसेज में लिखा था कि ड्रीम इंडिया स्कूल का नाम बदलकर क्यूरो स्कूल कर दिया गया है. स्कूल की बिल्डिंग, प्रधानाचार्य और स्टाफ वही है. स्कूल खुलने की तारीख मैसेज से सूचित कर दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए स्कूल से पता करें.(CG NEWS)

 

मैसेज बाद RTI तहत पढ़ने वाले बच्चों के पालक जब स्कूल पता करने गये तो उन्हें स्कूल प्रबंधन ने बताया कि ड्रीम इंडिया स्कूल बंद हो गया. आपके बच्चों को केवल एक वर्ष तक ही इस नये संस्था में फ्री में पढ़ा पायेगे. आगे आप लोगों को फीस जमा करना होगा. यह सुनकर पालक भड़क गये और शिक्षा विभाग जाकर गुहार लगा रहे है.(CG NEWS)

 

पालकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने हम लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. बिना सूचना के स्कूल बंद हो जाने की बात कह रहे है जबकि मैसेज में स्कूल का नाम बदलने की बात कही गयी थी. हम लोग रोज कमाते है, रोज खाते है तो इतनी भारी भरकम फीस कैसे जमा कर पायेगे.

 

नियमानुसार स्कूल बंद करने के तीन माह पहले स्कूल प्रबंधन को शिक्षा विभाग को सूचना देना पड़ता है और सारे दस्तावेज शिक्षा विभाग मे जमा करना होता है. जो ड्रीम इंडिया स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया.

 

इसी प्रकार नया स्कूल खोलने से पहले शिक्षा विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है पर क्यूरो स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई और बोर्ड लगाकर एडमिशन चालू कर दिया गया. जब इस संदर्भ में मीडिया ने क्यूरो स्कूल प्रबंधन से सवाल किया तो गोल मोल जवाब देते नजर आये.

 

इस पूरे मामले मे जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी ने स्कूल जाकर क्यूरो स्कूल का बोर्ड हटा दिया और ड्रीम इंडिया स्कूल के सारे दस्तावेज जब्त कर लिया गया है. लेकिन बच्चों के भविष्य का क्या होगा इसका जवाब उनके पास भी नहीं है.

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

CG NEWS

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, महंगाई भत्ते में 16 फीसद की वृद्धि, शासनादेश जारी | DA Hike

 


Back to top button